सिरसा: रोडवेज तालमेल कमेटी ने हरियाणा सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. नारेबाजी से पहले तालमेल कमेटी की बैठक का आयोजन किया गया था. कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष दलबीर किरमारा की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया था.
सिरसा में किलोमीटर स्कीम का विरोध
दलबीर किरमारा ने कहा कि सरकार जिद पर अड़ी हुई है. बार-बार बातचीत करने के बावजूद सरकार अपना फैसला वापस नहीं ले रही. कमेटी ने किलोमीटर स्कीम का विरोध करते हुए कहा कि 7 और 8 जनवरी को रोडवेज का पूरी तरह से चक्का जाम रहेगा. उन्होंने कहा कि समय रहते अगर सरकार बातचीत नहीं करती इसका खामियाजा सरकार को भुगतना पड़ेगा.
ये भी जाने- साल 2019 में रही ऑटोमोबाइल सेक्टर में मंदी, कितनों का छिना निवाला? रिपोर्ट
उन्होंने कहा कि किलोमीटर स्कीम में लगातार भ्रष्टाचार हुआ है और सरकार अपने चहेतों को लाभ पहुंचाने के लिए स्कीम लागू कर रही है. उन्होंने कहा कि रोडवेज कर्मचारी पूरी तरह से इसका विरोध करेंगे.
ये है किलोमीटर स्कीम
आपको बता दें कि किलोमीटर स्कीम के तहत हरियाणा सरकार ने प्राइवेट बस ऑपरेटर की बसों को चला रही है. इन बसों पर चालक बस ऑपरेटर का होता है, जबकि कंडक्टर हरियाणा रोडवेज का. सरकार इन बसों को प्रति किलोमीटर 26 रुपये 95 पैसे दे रही है. सरकार का तर्क है कि सरकारी बस चलाने पर उन्हें 52 रुपये खर्च वहन करना पड़ता है. वहीं हरियाणा रोडवेज कर्मचारी यूनियन इसका काफी समय से विरोध कर रही है. इस किलोमीटर स्कीम में भ्रष्टाचार के आरोप भी लगे, जिस पर सरकार द्वारा कार्रवाई भी की गई थी.