सिरसा: सांसद बनने के बाद पहली बार सुनीता दुग्गल मीडिया से मुखातिब हुई. इस दौरान उन्होंने मीडिया के सामने अपने कामों का ब्लूप्रिंट रखा. उन्होंने बताया कि अगले 5 साल वो किस तरह से सिरसा लोकसभा क्षेत्र की जनता के लिए काम करने वाली हैं.
बढ़ते नशे को बताया बड़ी चिंता
नव निर्वाचित सांसद सुनीता दुग्गल ने बताया कि उनकी प्राथमिकता नशे की रोकथाम है. सांसद ने बताया कि बढ़ते नशे पर लगाम लगाने के लिए वो एक योजना बना रही हैं. जिस पर जल्द ही काम शुरू किया जाएगा. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि वो समय-समय पर अधिकारियों के साथ नशे के मुद्दे पर समीक्षा बैठक भी करेंगी. जिससे मौजूदा स्थिति के बारे में पता चल सकेगा.
केंद्र सरकार का सहारा लेंगी दुग्गल
सुनीता दुग्गल ने कहा कि नशे पर लगाम लगाने के लिए अगर उन्हें केंद्र से मदद लेनी पड़ी तो वो इससे भी पीछे नहीं हटेंगी.