सिरसाः बीजेपी सांसद सुनीता दुग्गल ने इनेलो नेता अभय चौटाला के बयान पर पलटवार किया है. सुनिता दुग्गल ने अभय को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि मेरी भाषा उनकी तरह असभ्य नहीं है, मैं किसी के लिए भी इस तरह की भाषा का प्रयोग नहीं कर सकती. जिस तरह की भाषा का प्रयोग उन्होंने मेरे लिए किया है.
सुनिता दुग्गल का अभय को जवाब
मीडिया से बातचीत करते हुए सिरसा से सांसद सुनिता दुग्गल ने कहा कि चौधरी देवी लाल के परिवार में जन्मे अभय चौटला ने जिस शब्दावली का प्रयोग किया है मैं वैसी भाषा का इस्तेमाल कभी नहीं कर सकती. उन्होंने कहा कि मेरे संस्कारों में ऐसी भाषा का प्रयोग करना नहीं सिखाया गया है. उन्होंने कहा कि इतने सभ्य परिवार के सदस्य को ऐसे बोल शोभित नहीं करते. सुनिता दुग्गल ने कहा कि अभय चौटाला मेरी हैसियत बताने की बात कर रहे हैं, जबिक उन्हें ये नहीं पता कि जनता ने उन्हें चुनकर यहां पहुंचाया है.
अभय का बयान
बता दें कि सिरसा में बढ़ते नशे के मामले को लेकर अभय चौटाला आए दिन बीजेपी नेताओं पर हमला बोलते रहते हैं. इस मामले में अभय चौटाला का बयान भी सामने आया है कि मेरे पास उन लोगों के नाम की लिस्ट हैं जो नशा बेचने का कारोबार करते हैं. हाल ही में अभय चौटाला ने एक प्रेसवार्ता में कहा था कि सुनीता दुग्गल और चौधरी रंजीत सिंह की हैसियत क्या है, जिन्हें में नशा बेचने वालों की लिस्ट दूं.
ये भी पढ़ेंः BJP नेता सूरजपाल अम्मू के फिर बिगड़े बोल, गांधी परिवार को बताया मुस्लिम परिवार
देवीलाल के पोते और ऐसे बोल!
अभय चौटाला के इस बयान पर सुनीता दुग्गल ने कहा था कि अभय चौटाला वो लिस्ट मुझे या मंत्री रंजीत सिंह को दे दें, वो उसपर करवाई करेंगी. वहीं हैसियत वाले बयान को लेकर सांसद सुनीता दुग्गल ने कहा कि अभय चौटाला खुद एक ऐसे सीनियर लीडर हैं और चौधरी देवीलाल के पोते है, जिनकी इतनी अच्छी पारिवारिक पृष्ठभूमि है, वो इस तरह की भाषा का इस्तेमाल कैसे कर सकते हैं.