ETV Bharat / state

सोनीपत में दर्दनाक सड़क हादसा, दो चचेरे भाइयों की मौत, अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ केस दर्ज

सोनीपत में दर्दनाक सड़क हादसे में दो भाईयों की मौत हो गई. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

sonipat road accident
sonipat road accident (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : 19 hours ago

सोनीपत: हरियाणा के सोनीपत में दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. खबर है कि गोहाना-जींद रोड पर जलेबी चौक के पास वाहन की टक्कर से एक कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई. हादसे में 2 चचेरे भाइयों की मौत हो गई. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम कराया. पुलिस ने वाहन चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है.

हादसे में दो युवकों की मौत: मिली जानकारी के मुताबिक, गांव खेड़ी दमकन निवासी रमेश कुमार ने सिटी थाना गोहाना पुलिस को बताया कि वह दिल्ली पुलिस में कार्यरत है. उनके बेटे सुमित (24) व भतीजे सचिन (26) जींद के सफीदों में चश्मे की दुकान चलाते थे. दोनों भाई रविवार को कार में सवार होकर सफीदों गए थे. वे रविवार देर शाम सफीदों से घर के लिए चले थे. जब वे जींद रोड पर जलेबी चौक के निकट पहुंचे तो उनकी कार को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी. हादसे में कार डिवाइडर से टकरा गई. जिसके चलते दोनों भाई गंभीर रूप से घायल हो गए.

अज्ञात वाहन चालक ने मारी टक्कर: जब उन्हें हादसे का पता लगा तो वह अपने भाई नरेश व नवीन को लेकर मौके पर पहुंचे. उन्होंने देखा कि क्षतिग्रस्त कार के अंदर बेटा सुमित व भतीजा सचिन घायल अवस्था में फंसे हुए थे. उन्होंने दोनों को बाहर निकाला और उपचार के लिए बीपीएस मेडिकल कॉलेज अस्पताल में लेकर पहुंचे. जहां पर चिकित्सक ने दोनों की जांच कर उन्हें मृत घोषित कर दिया. रमेश कुमार ने बताया कि हादसा अज्ञात वाहन चाल की लापरवाही से हुआ है. पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है. चचेरे भाईयों की मौत से परिवार और गांव में मातम का माहौल पसरा हुआ है.

मामले की जांच कर रही पुलिस: वहीं, मामले की जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता रविंदर ने बताया कि हादसे की सूचना मिली थी. गोहाना जींद बाईपास के पास एक कार एक्सीडेंट में दो युवकों की मौत हो गई है. पुलिस ने शिकायत के आधार पर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. मामले की जांच की जा रही है. आरोपी चालक को जल्दी गिरफ्तार किया जाएगा और वाहन को भी कब्जे में लिया जाएगा.

ये भी पढ़ें: यमुनानगर में दर्दनाक हादसा, तेज रफ्तार ट्रक ने महिला टीचर को कुचला, सीसीटीवी फुटेज आया सामने

ये भी पढ़ें: फरीदाबाद में हरियाणा रोडवेज की बस में लगी आग, चालक-परिचालक ने सूझबूझ से बचाई जान

सोनीपत: हरियाणा के सोनीपत में दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. खबर है कि गोहाना-जींद रोड पर जलेबी चौक के पास वाहन की टक्कर से एक कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई. हादसे में 2 चचेरे भाइयों की मौत हो गई. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम कराया. पुलिस ने वाहन चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है.

हादसे में दो युवकों की मौत: मिली जानकारी के मुताबिक, गांव खेड़ी दमकन निवासी रमेश कुमार ने सिटी थाना गोहाना पुलिस को बताया कि वह दिल्ली पुलिस में कार्यरत है. उनके बेटे सुमित (24) व भतीजे सचिन (26) जींद के सफीदों में चश्मे की दुकान चलाते थे. दोनों भाई रविवार को कार में सवार होकर सफीदों गए थे. वे रविवार देर शाम सफीदों से घर के लिए चले थे. जब वे जींद रोड पर जलेबी चौक के निकट पहुंचे तो उनकी कार को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी. हादसे में कार डिवाइडर से टकरा गई. जिसके चलते दोनों भाई गंभीर रूप से घायल हो गए.

अज्ञात वाहन चालक ने मारी टक्कर: जब उन्हें हादसे का पता लगा तो वह अपने भाई नरेश व नवीन को लेकर मौके पर पहुंचे. उन्होंने देखा कि क्षतिग्रस्त कार के अंदर बेटा सुमित व भतीजा सचिन घायल अवस्था में फंसे हुए थे. उन्होंने दोनों को बाहर निकाला और उपचार के लिए बीपीएस मेडिकल कॉलेज अस्पताल में लेकर पहुंचे. जहां पर चिकित्सक ने दोनों की जांच कर उन्हें मृत घोषित कर दिया. रमेश कुमार ने बताया कि हादसा अज्ञात वाहन चाल की लापरवाही से हुआ है. पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है. चचेरे भाईयों की मौत से परिवार और गांव में मातम का माहौल पसरा हुआ है.

मामले की जांच कर रही पुलिस: वहीं, मामले की जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता रविंदर ने बताया कि हादसे की सूचना मिली थी. गोहाना जींद बाईपास के पास एक कार एक्सीडेंट में दो युवकों की मौत हो गई है. पुलिस ने शिकायत के आधार पर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. मामले की जांच की जा रही है. आरोपी चालक को जल्दी गिरफ्तार किया जाएगा और वाहन को भी कब्जे में लिया जाएगा.

ये भी पढ़ें: यमुनानगर में दर्दनाक हादसा, तेज रफ्तार ट्रक ने महिला टीचर को कुचला, सीसीटीवी फुटेज आया सामने

ये भी पढ़ें: फरीदाबाद में हरियाणा रोडवेज की बस में लगी आग, चालक-परिचालक ने सूझबूझ से बचाई जान

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.