ETV Bharat / state

सुनीता दुग्गल ने की सैम पित्रोदा के बयान की निंदा, बोलीं- जनता देगी जवाब

जिले में लोगों से मिलने पहुंची सुनीता दुग्गल ने कांग्रेस पर जमकर आरोप लगाए और सैम पित्रोदा के बयान की निंदा की

सुनीता दुग्गल
author img

By

Published : May 10, 2019, 8:59 PM IST

सिरसा: मंच और माइक से प्रचार का दौर अब थम गया है. चुनाव मैदान में उतरे प्रत्याशियों में डोर टू डोर जनसंपर्क अभियान शुरू कर दिया है. इसी बीच बीजेपी की प्रत्याशी सुनीता दुग्गल ने कांग्रेस पर निशाना साधा और कहा कि कांग्रेस के शासन में ही 1984 के सिख दंगे हुए थे.

ये भी पढ़ें: हरियाणा के दंगों में हो जिसका हाथ उसके बीज का हो नाश: हुड्डा

'सैम पित्रोदा के बयान की निंदा'
वहीं दंगों को लेकर सैम पित्रोदा के बयान की निंदा करते हुए उन्होंने कहा कि उनका ये कहना कि जो हुआ सो हुआ वह उनकी मानसिकता को दर्शाता है. वहीं दुग्गल ने कहा कि सिख भाई कांग्रेस को वोट की चोट से सबक सिखाएंगे.

क्लिक कर देखें वीडियो

सिरसा: मंच और माइक से प्रचार का दौर अब थम गया है. चुनाव मैदान में उतरे प्रत्याशियों में डोर टू डोर जनसंपर्क अभियान शुरू कर दिया है. इसी बीच बीजेपी की प्रत्याशी सुनीता दुग्गल ने कांग्रेस पर निशाना साधा और कहा कि कांग्रेस के शासन में ही 1984 के सिख दंगे हुए थे.

ये भी पढ़ें: हरियाणा के दंगों में हो जिसका हाथ उसके बीज का हो नाश: हुड्डा

'सैम पित्रोदा के बयान की निंदा'
वहीं दंगों को लेकर सैम पित्रोदा के बयान की निंदा करते हुए उन्होंने कहा कि उनका ये कहना कि जो हुआ सो हुआ वह उनकी मानसिकता को दर्शाता है. वहीं दुग्गल ने कहा कि सिख भाई कांग्रेस को वोट की चोट से सबक सिखाएंगे.

क्लिक कर देखें वीडियो
Download link 


2 files 
SIRSA BJP DOR TO DOR-CUT SHOT-01.avi 
SIRSA BJP DOR TO DOR-BYTE-01 SUNITA DUGGAL.avi 
Message 
sirsa bjp dor to dor


सिरसा- मंच-माइक से प्रचार बन्द, अब डोर-टू -डोर पर जोर।
-अनाज मंडी में आढ़ती एसोसिएशन के उपप्रधान कीर्ति गर्ग के प्रतिष्ठान पहुंची भाजपा प्रत्याशी सुनीता दुग्गल।
-सुनीता दुग्गल का बयान।
-अशोक तंवर के पीछे जनता ने लगाया था भूतपूर्व, भूतपूर्व ही रहेंगे- सुनीता दुग्गल
-सिरसा की जनता पूर्व सांसद तंवर और मौजूदा सांसद रोड़ी दोनों के पीछे लगाएगी भूतपूर्व।
-सैम पित्रोदा द्वारा सिखों पर दिया बयान निंदनीय।
-सिख विरोधी दंगों पर 'जो हुआ सो हुआ' कहना दुर्भाग्यपूर्ण- सुनीता दुग्गल।
-सिख भाई कांग्रेस को देंगे मुंहतोड़ जवाब।
-दुग्गल ने किया दावा, भाजपा की चौतरफा लहर।
- मोदी जी की रैली, सनी देओल जी के रोड शो  और मुख्यमंत्री मनोहर लाल जी की जनसभाओं में मिला अपार जन समर्थन।
-सिरसा का जन-जन कमल खिलाने को आतुर- दुग्गल


एंकर -मंच और माइक से प्रचार का दौर अब थम गया है । चुनाव मैदान में उतरे प्रत्याशियों में डोर टू डोर जनसंपर्क अभियान शुरू कर दिया है । इसी बीच भारतीय जनता पार्टी की सिरसा से प्रत्याशी सुनीता दुग्गल ने अनाज मंडी में लोगों से वोट की अपील की। आढ़ती एसोसिएशन के उपप्रधान कीर्ति गर्ग के प्रतिष्ठान पर सुनीता दुग्गल पहुंची। उन्होंने लोगों से देश में  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की वापसी के लिए वोट की अपील की। 

वीओ 01-पत्रकारों से बातचीत करते हुए सुनीता दुग्गल ने कहा कि कांग्रेस के शासन में ही 1984 के सिख दंगे हुए थे। सैम पित्रोदा का आज आया बयान निंदनीय है। उन्होंने कहा कि सैम पित्रोदा का यह कहना कि जो हुआ सो हुआ वह उनकी मानसिकता को दर्शाता है। दुग्गल ने कहा कि सिख भाई कांग्रेस को वोट की चोट से सबक सिखाएंगे। प्रचार के अंतिम दिन उन्होंने जीत का दावा किया। साथ ही कहा कि सिरसा की जनता ने अशोक तंवर के पीछे भूत पूर्व लगाया था वह हटने वाला नहीं है। उन्होंने कहा कि मौजूदा सांसद चरणजीत रोड़ी के पीछे भी जनता भूतपूर्व लगा देगी।

वीओ -02- उन्होंने कहा कि भाजपा की एकतरफा लहर है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की रैली, अभिनेता और भाजपा नेता सनी देओल जी के रोड शो और मुख्यमंत्री मनोहर लाल रोड़ी गांव और डबवाली में हुई जनसभाओं में अपार जनसमर्थन मिला है।

बाइट-01- सुनीता दुग्गल, भाजपा प्रत्याशी
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.