सिरसा: तीन कृषि कानून के खिलाफ किसान लगातार आंदोलन कर रहे हैं. इस आंदोलन में किसानों को कई वर्गों का सहयोग भी मिल रहा है. इसी कड़ी में सोमवार को सर छोटू राम की जयंती के मौके पर एसएसए छात्र संघठन ने एक बाइक रैली निकाली, जो सिरसा के दशहरा ग्राउंड से शुरू होकर मुख्य बाजारों से होती हुई हिसार रोड पर स्थित भावदीन टोल प्लाजा तक पहुंची.
इस दौरान छात्र नेता प्रवीण ने बताया कि ये बाइक रैली सर छोटू राम जी की जयंती के अवसर पर निकाली जा रही है. उन्होंने कहा की ये बाइक रेली दशहरा ग्राउंड से शुरू होकर भावदीन टोल प्लाजा तक पहुंचेगी. उसके बाद गांव कंवरपुरा में सर छोटू राम की जयंती मनाई जाएगी. छात्र नेता ने कहा की इससे पहले भी उन्होंने किसानों के समर्थन में कार रैली निकाली थी जो टिकरी बॉर्डर तक गई थी.
ये भी पढ़िए: सर छोटूराम जयंती पर सांपला में किसान महापंचायत, राकेश टिकैत भी होंगे शामिल
प्रवीण ने कहा कि युवा वर्ग प्रत्येक स्थिति में पूर्ण तोर पर किसानों के साथ है. जब तक ये आंदोलन चलेगा तबतक युवा वर्ग इसी तरह इस आंदोलन में फूल चढ़ाने का काम करेगा.
किसानों के आंदोलन का 83वां दिन आज
बता दें कि केंद्र सरकार के नए कृषि कानूनों के खिलाफ किसान आंदोलन का आज 83वां दिन है. वहीं प्रदर्शनों का नेतृत्व कर रहे संयुक्त किसान मोर्चा (एसकेएम) ने 21 वर्षीय जलवायु कार्यकर्ता दिशा रवि की रिहाई की सोमवार को फिर से मांग की.
इसके अलावा बसंत पंचमी के अवसर पर कृषि कानूनों के खिलाफ गाज़ीपुर बॉर्डर पर प्रदर्शन कर रहे किसानों ने हवन और पूजा की. भारतीय किसान यूनियन के एक नेता ने बताया कि आज सभी किसान मां सरस्वती की पूजा कर रहे हैं. किसान इस बार होली भी यहीं मनाएंगे, इसके लिए भी तैयारी चल रही है.