सिरसाः जिले में ऑल इंडिया छात्र संगठन के छात्र अलग-अलग राज्यों से सिरसा पहुंचे. ये छात्र किसानों के समर्थन में बाइक रैली निकालते हुए सिरसा पहुंचे थे. हालांकि ये छात्र सिंघु बॉर्डर से रवाना हुए थे और आज सिरसा पहुंचे. इसके बाद ये फिरोजपुर जाएंगे और फिरोजपुर से भी छात्र संगठनों के छात्र जुड़ेंगे. उसके बाद ये लोग दिल्ली बॉर्डर्स तक बाइक रैली निकालते हुए पहुंचेंगे और किसानों का पुरजोर तरीके से समर्थन करेंगे.
छात्र संघठन के छात्र ने बताया कि हमारे संघठन में अलग-अलग जगहों से छात्र जुड़े हुए हैं. हम तीनों कृषि कानूनों का पुरजोर तरीके से विरोध करते हैं. आज हम सिंघु बॉर्डर से सिरसा पहुंचे है. इसके बाद हम फिरोजपुर जाएंगे और 15 जनवरी से बाइक रैली निकालेंगे.
ये भी पढ़ेंः सिंघु बॉर्डर पर किसानों ने बनाया अस्थाई अस्पताल, जानिए क्या-क्या सुविधाएं उपलब्ध
छात्रों ने कहा कि हम हुसैनीवाला जहां राजगुरु, भगतसिंह, सुखदेव की समाधि बनी हुई है वहां से इस रैली की शुरुआत करते हुए दिल्ली बॉर्डर्स पर पहुंचेंगे. हम सरकार से यही मांग करते हैं कि लोकतंत्र में किसानों की मांगो को मान कर एक मिसाल कायम करें नहीं तो आंदोलनकारी पूरे विश्व में अपनी मिसाल कायम करेंगे.