सिरसा: वायु सेना स्टेशन में कार्यरत एक सेना के जवान ने अपनी में अपनी सर्विस गन से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली. मृतक मोहन सिंह वायु सेना में कॉरपोरल के रैंक पर तैनात था. मृतक कर्नाटक के बेंगलुरु शहर का रहने वाला था. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है.
मोहन सिंह वर्ष 2011 में भारतीय वायु सेना में बतौर ऑटो टेक्नीशियन भर्ती हुआ था. पिछले वर्ष उसकी तैनाती सिरसा एयरफोर्स स्टेशन में हुई थी. पुलिस को मृतक के पास से सुसाइड नोट मिला है. पुलिस ने बताया है जिसमें लिखा है कि मुझे माफ करना मैं आपका अच्छा बेटा और पति नहीं बन पाया. मम्मी-पापा आपको ढेर सारा प्यार.