ETV Bharat / state

मुझे माफ कर दो, मैं अच्छा बेटा और पति नहीं बन पाया लिख जवान ने खुद को मारी गोली

वायु सेना स्टेशन में तैनात सेना के जवान ने सर्विस गन से गोली मार की आत्महत्या का मामला सामने आया है. पुलिस के मुताबिक जवान के पास के सुसाइड नोट भी बरामद किया गया है.

author img

By

Published : Jun 9, 2019, 4:42 AM IST

सैनिक ने की आत्महत्या

सिरसा: वायु सेना स्टेशन में कार्यरत एक सेना के जवान ने अपनी में अपनी सर्विस गन से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली. मृतक मोहन सिंह वायु सेना में कॉरपोरल के रैंक पर तैनात था. मृतक कर्नाटक के बेंगलुरु शहर का रहने वाला था. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है.

जांच में जुटी पुलिस

मोहन सिंह वर्ष 2011 में भारतीय वायु सेना में बतौर ऑटो टेक्नीशियन भर्ती हुआ था. पिछले वर्ष उसकी तैनाती सिरसा एयरफोर्स स्टेशन में हुई थी. पुलिस को मृतक के पास से सुसाइड नोट मिला है. पुलिस ने बताया है जिसमें लिखा है कि मुझे माफ करना मैं आपका अच्छा बेटा और पति नहीं बन पाया. मम्मी-पापा आपको ढेर सारा प्यार.

सिरसा: वायु सेना स्टेशन में कार्यरत एक सेना के जवान ने अपनी में अपनी सर्विस गन से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली. मृतक मोहन सिंह वायु सेना में कॉरपोरल के रैंक पर तैनात था. मृतक कर्नाटक के बेंगलुरु शहर का रहने वाला था. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है.

जांच में जुटी पुलिस

मोहन सिंह वर्ष 2011 में भारतीय वायु सेना में बतौर ऑटो टेक्नीशियन भर्ती हुआ था. पिछले वर्ष उसकी तैनाती सिरसा एयरफोर्स स्टेशन में हुई थी. पुलिस को मृतक के पास से सुसाइड नोट मिला है. पुलिस ने बताया है जिसमें लिखा है कि मुझे माफ करना मैं आपका अच्छा बेटा और पति नहीं बन पाया. मम्मी-पापा आपको ढेर सारा प्यार.

Intro:Gohana newsBody:एंकर - गोहाना के भेसवाल कला गांव में हुई पति पत्नी की गोली मार कर हत्या व् कटवाल गांव में सुरेंद्र नाम के आदमी की गोली मार कर हत्या मामले में जांच के लगाए गए डीएसपी हंस राज में प्रेस कॉन्फ़्रेश करते हुए कहा कई दोनों गांव में एक साथ हुए ट्रिपल मर्डर मामले में सीआईए 1 व् सीआईए 2 व् एसआईटी गोहाना समेत गोहाना सदर थाना पुलिस की चार टीमें गठित की गई है इसके इलावा दोनों गांव में एक्ट्रा पुलिस फोर्स की तैनाती की गई है जो 24 घंटे दोनों गांव में तैनात रहेगी इस मामले में अभी तक करवाई करते हुए मर्तक के परिवार वालो के बयान पर पांच लोगो के खिलाफ बाई नेम व् दस से ज्यादा अननोन के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है
वि ओ :- डीएसपी हंस राज ने बताया गांव भेसवाल कला गांव में हुए सरपंची के चुनाव के दौरान दो पक्षों में झगड़ा हो गया था लेकिन उस समय एक साल के दौरान दोनों पक्षों में दस से ज्यादा लोगो की मोत हो गई थी लेकिन उसके बाद मामला 2014 में शांत हो गया था लकिन उनके बाद से गांव में प्रवीण गेंग गांव में हेवी रहा और गांव में दादा गिरी ज़माने लगा जिस से तंग आकर 2017 में कृष्ण गेंग ने प्रवीण की हत्या कर दी थी जिस में कृष्ण बावरिगा गैंग के 13 लोगो के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज सभी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था जिस में से अभीअदालत से जमानत पर दस लोग जेल से बहार आये हुए थे इसके बाद इसी साल अप्रेल महीने में कृष्ण गेंग के तीन लोगो की हत्या यूपी में कर दी गई थी और हत्या का शव को नहर में डाल दिया गया था जिस में हत्या का आरोप प्रवीन गेंग पर लगा था इसी रंजिस के चलते कृष्ण बावरा गैंग के लोगो ने प्रवीन के पिता बलबीर की 4 जून को हत्या कर दी थी और आज बलबीर के भाई होशयार सिंह की पत्नी निर्मला की हत्या कर दी इस में कटवाल गांव में रहने वाले सुरेंद्र नाम के एक युवक की और हत्या की गई है जिस का आरोप कृष्ण गैंग पर लगा है इस मामले में पांच लोगो के खिलाफ बाई नेम समेत 15 के करीब हत्या का मामला दर्ज किया गया है और आरोपियों को पकड़ने के लिए सीआईए 1 व् सीआईए 2 व् एसआईटी गोहाना समेत गोहाना सदर थाना पुलिस की चार टीमें गठित की गई है इसके इलावा दोनों गांव में एक्ट्रा पुलिस फोर्स की तैनाती की गई है जो 24 घंटे दोनों गांव में तैनात रहेगी
बाईट - हंस राज डीएसपी गोहानाConclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.