सिरसा: जिले के एक छोटे से गांव पन्नीवाला मोरिकां की एक बेटी किरणजीत ने दुनियां में नाम रौशन किया है. किरणजीत खेतों में मेहनत करने वाले एक साधारण किसान जगसीर सिंह की बेटी हैं. किरणजीत ने बीते दिनों मलेशिया के कुआलालांपुर में आयोजित अंतरराष्ट्रीय चैंपियनशिप में थाईलैंड, नेपाल तथा मलेशिया के योग खिलाड़ियों को हराकर किरणजीत ने स्वर्ण पदक जीता है.
स्कूल गेम्स एंड एक्टिविटी डेवलपमेंट फाऊंडेशन द्वारा आयोजित प्रतियोगिता में तीन राऊंड थे. चार देशों के 18 योग प्रतियोगियों में सीधा मुकाबला था. पहला राऊंड में 9 प्रतिभागी बाहर हो गए. दूसरे राऊंड में पांच को स्थान मिला. इसी राऊंड में किरण ने सफलता की पटकथा लिखी. किरण की इस उपलब्धि पर पुरे गांव में खुशी की लहर देखने को मिली डबवाली पहुंचने पर किरण का जोरदार स्वागत किया.
लड़की पैदा होने पर घर में था गम!
किरणजीत की मासी बताती है की जब किरणजीत पैदा हुई थी तो परिवार में मायूसी का माहौल था. परिवार गरीबी से परेशान है. लेकिन आज उसकी इस उपलब्धि से पुरे परिवार में खुशी का माहौल है. परिवार के लोग किरणजीत पर गर्व करते हैं.
6th क्लास से ही मैंने कोशिश शुरू कर दी थी- किरणजीत
गोल्ड मेडलिस्ट किरणजीत बताती है कि जब मैं 6th क्लास में थी तभी से मेरा लक्ष्य गोल्ड हासिल करने का था. स्कूल के वक़्त से मेरी स्कूल टीचर ने मेरी मदद की. लोगों की सोच को बदलने के लिए भी मैंने टारगेट बनाया कि कुछ बनकर दिखाना है, जो मैंने किया अब पुर्तगाल में होने वाली वर्ड चैंपियनशिप में खेलने जाउंगी. किरणजीत कौर कहती है कि खेल के साथ-साथ आइपीएस बनना मेरा सपना है.