ETV Bharat / state

बाइक से टक्कर के बाद हरियाणा रोडवेज की बस धूं-धूं कर जली, ऐसे बची यात्रियों की जान - सिरसा रोडवेज बस बाइक टक्कर

सिरसा में रोडवेज की बस में बाइक से टक्कर के बाद आग लग गई. इस हादसे में बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बस में सवार सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला गया.

sirsa roadways bus fire
बाइक से टक्कर के बाद हरियाणा रोडवेज की बस धूं-धूं कर जली
author img

By

Published : Apr 20, 2021, 8:01 PM IST

सिरसा: सिकंदरपुर गांव के पास मंगलवार शाम को फतेहाबाद की ओर से आ रही रोडवेज बस और बाइक के बीच टक्कर हो गई. हादसे में बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बाइक की टंकी फटने से आग में भीषण आग लग गई.

रोडवेज बस बाइक को घसीटते हुए काफी दूर तक ले गई, जिसके बाद बस में आग लग गई. आनन-फानन में बस की सवारियों को बाहर निकाला गया. वहीं आग लगने की सूचना दमकल विभाग को दी गई. सूचना मिलने पर दमकल विभाग की दो गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग पर काबू पाया गया.

बाइक से टक्कर के बाद हरियाणा रोडवेज की बस धूं-धूं कर जली

बस में आग लगते ही सभी सवारियां बस से उतर गई और सभी को सकुशल दूसरी बस में बस अड्डे भेजा गया. रोडवेज कर्मचारी रामकुमार चूरनिया ने बताया कि बस फतेहाबाद की ओर से सिरसा आ रही थी. गांव सिकंदरपुर के निकट अप्रोच रोड से बाइक आ रही थी. इस दौरान बाइक और बस में टक्कर हो गई और बाइक बस के नीचे आ गई. इस हादसे में बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई.

ये भी पढ़िए: न्याय की गुहार लगाते हुए पुलिस थाने के सामने महिला ने खुद को लगाई आग, पुलिसकर्मियों ने बचाई जान

घटना की सूचना मिलने के बाद सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और कार्रवाई में जुट गई. इसके बाद मृतक युवक के परिजन भी मौके पर पहुंचे. पंचनामा की कार्रवाई के बाद शव पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल भेजा गया है. मृतक युवक की पहचान विपुल निवासी ताजिखेड़ा के रूप मेें हुई है. बताया गया है कि मृतक इकलौता लड़का था.

सिरसा: सिकंदरपुर गांव के पास मंगलवार शाम को फतेहाबाद की ओर से आ रही रोडवेज बस और बाइक के बीच टक्कर हो गई. हादसे में बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बाइक की टंकी फटने से आग में भीषण आग लग गई.

रोडवेज बस बाइक को घसीटते हुए काफी दूर तक ले गई, जिसके बाद बस में आग लग गई. आनन-फानन में बस की सवारियों को बाहर निकाला गया. वहीं आग लगने की सूचना दमकल विभाग को दी गई. सूचना मिलने पर दमकल विभाग की दो गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग पर काबू पाया गया.

बाइक से टक्कर के बाद हरियाणा रोडवेज की बस धूं-धूं कर जली

बस में आग लगते ही सभी सवारियां बस से उतर गई और सभी को सकुशल दूसरी बस में बस अड्डे भेजा गया. रोडवेज कर्मचारी रामकुमार चूरनिया ने बताया कि बस फतेहाबाद की ओर से सिरसा आ रही थी. गांव सिकंदरपुर के निकट अप्रोच रोड से बाइक आ रही थी. इस दौरान बाइक और बस में टक्कर हो गई और बाइक बस के नीचे आ गई. इस हादसे में बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई.

ये भी पढ़िए: न्याय की गुहार लगाते हुए पुलिस थाने के सामने महिला ने खुद को लगाई आग, पुलिसकर्मियों ने बचाई जान

घटना की सूचना मिलने के बाद सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और कार्रवाई में जुट गई. इसके बाद मृतक युवक के परिजन भी मौके पर पहुंचे. पंचनामा की कार्रवाई के बाद शव पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल भेजा गया है. मृतक युवक की पहचान विपुल निवासी ताजिखेड़ा के रूप मेें हुई है. बताया गया है कि मृतक इकलौता लड़का था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.