सिरसा: टीवी के फेमस शो कौन बनेगा करोड़पति में मंगलवार रात को सिरसा निवासी पुलकित सिंगल दिखाई दिए. 23 वर्षीय पुलकित सिंगल कीर्तिनगर की गली नंबर एक के रहने वाले हैं. उनके पिता अशोक सिंगल सीए हैं, जबकि मां नीतू सिंगल गृहणी हैं. वर्तमान में पुलकित आइआइटी दिल्ली से पीएचडी कर रहे हैं.
पुलकित के टीवी पर आने से पूरे परिवार में खुशी की लहर है. दादी बिमला देवी ने पौते पुलकित का मुंह मीठा करवाकर आशीर्वाद भी दिया. वहीं पुलकित की इस उपलब्धि पर पूरे सिरसा जिले को गर्व है.
पुलकित के पिता अशोक सिंघल ने बताया कि उनके लिए ये बड़ा खुशी का समय था, जब वो पुलकित के कारण केबीसी के मंच पर पहुंचे थे. उन्होंने बताया कि इंटरव्यू क्लीयर होने के बाद बीती 13 अक्टूबर को उन्हें मुंबई बुलाया गया था. 22 अक्टूबर को वो, पुलकित और पुलकित की मम्मी के साथ मुंबई गए थे. जहां छह दिन रुके और शूटिंग हुई.
वहीं पुलकित ने बताया कि इस साल कोरोना के चलते केबीसी के ऑडिशन ऑनलाइन हुए थे. अमिताभ बच्चन रोजाना एक सवाल ऑनलाइन पूछते थे, जिसका जवाब 24 घंटे के अंदर देना होता था. ये सिलसिला लगभग 2 हफ्ते तक चला जिसके बाद कुछ और ऑनलाइन इंटरव्यू हुए और फिर उनका सेलेक्शन कौन बनेगा करोड़पति के लिए हुआ.
इस सवाल का पुलकित नहीं दे पाए जवाब
बता दें कि रियलिटी क्विज शो कौन बनेगा करोड़पति के लेटेस्ट एपिसोड में हॉटसीट पर कंटेस्टेंट पुलकित सिंघल अपनी किस्मत आजमाने उरते थे. पुलकित सिंगल आईआईटी रुड़की के गोल्ड मेडलिस्ट हैं. ऐसे में सभी को पुलकित से काफी आगे तक पहुंचने की उम्मीदें थे, लेकिन पुलकित इन उम्मीदों पर खरा नहीं उतर पाए और गेम क्विट कर महज एक लाख 60 हजार रुपए ही जीत पाए.
ये भी पढ़िए: वो हरियाणवी गांव जो अमेरिकी राष्ट्रपति के नाम से जाना गया, ट्रंप के दौरे से पहले पढ़िए दिलचस्प कहानी
पुलकित ने बहुत कम समय में ही अपनी सारी लाइफ लाइन्स इस्तेमाल कर ली थी. ऐसे में रिस्क ना लेते हुए उन्होंने गेम क्विट करने का ही फैसला लिया. पुलकित ने जिस सवाल पर गेम छोड़ा वो सवाल था- 1978 में हरियाणा के गांव दौलतलपुर नसीराबाद का नाम बदलकर किस अमेरिकी राष्ट्रपति के नाम पर रखा गया? जिसका सही जवाब जिमी कार्टर है.