सिरसा: तीनों कृषि कानूनों (Three Agriculture Law) के विरोध में जहां एक ओर किसानों की तरफ से लगातार धरने प्रदर्शन किए जा रहे हैं. वहीं दूसरी ओर किसानों की तरफ से अम्बानी और अडानी का भी विरोध कर रहे हैं. ऐसे ही सिरसा में जब रिलायंस के शोरूम (Farmers Protest Against Reliance) को बंद करवाया जा रहा. किसानों के विरोध से परेशान आज रिलायंस ज्वेलर्स और ट्रेंड्स शोरूम के कर्मचारी और मालिक इकट्ठा हुए और अपना दुखड़ा सुनाया.
रिलायंस ज्वेलर्स शोरूम के मालिक ने बताया कि 18 मार्च से लगातार उनका शोरूम बन्द पड़ा है. शोरूम बन्द होने की वजह से काम कर रहे कर्मचारियों को भी मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है. उन्होंने बताया कि शोरूम सिरसा के मेन रोड पर है. किसान यहां आतें-जाते हैं ओर शोरूम को बंद करवा देते हैं. ऐसे में शोरूम बन्द होने से अम्बानी का कोई नुकसान नहीं, बल्कि उनका निजी नुकसान हो रहा है.
![sirsa-reliance-showroom-owner-apeal](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/hr-sir-03-rel-krm-pkg-10018_15062021150720_1506f_1623749840_647.jpg)
ये पढ़ें- सिरसा में किसानों ने दिया अल्टीमेटम, जब तक कृषि कानून वापस नहीं होते शोरूम रहेंगे बंद
वहीं जब रिलाइंस के ट्रेंड्स शोरूम के संचालक सागर मलिक का कहना है कि करीब तीन महीने से उनका शोरूम बंद है. उनके कर्मचारी परेशान हैं. सागर मलिक ने कहा कि उनकी कई बार किसानों से बात हुई है, लेकिन किसान मान नहीं रहे हैं. सागर मलिक ने मांग की है कि उनका शोरूम खुलवाया जाए, ताकि उन्हें आर्थिक नुकसान से बचाया जा सके.
ये पढ़ें- किसान आंदोलन के 200 दिन: हजारों की संख्या में किसानों का काफिला सिरसा से दिल्ली रवाना