ETV Bharat / state

किसानों के विरोध से परेशान रिलायंस शोरूम के संचालक, बोले- नुकसान अंबानी का नहीं, मेरा है - सिरसा किसान विरोध न्यूज

सिरसा में किसानों के विरोध के चलते रिलायंस शोरूम करीब तीन महीने से बंद हैं. ऐसे में मंगलवार को रिलायंस शोरूम के मालिकों ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अपील की है कि उनके विरोध से रिलायंस का नुकसान नहीं हो रहा है, बल्कि उनका हो रहा है.

sirsa-reliance-showroom-owner-apeal
किसानों के विरोध से परेशान रिलायंस शोरूम के संचालक
author img

By

Published : Jun 15, 2021, 4:05 PM IST

सिरसा: तीनों कृषि कानूनों (Three Agriculture Law) के विरोध में जहां एक ओर किसानों की तरफ से लगातार धरने प्रदर्शन किए जा रहे हैं. वहीं दूसरी ओर किसानों की तरफ से अम्बानी और अडानी का भी विरोध कर रहे हैं. ऐसे ही सिरसा में जब रिलायंस के शोरूम (Farmers Protest Against Reliance) को बंद करवाया जा रहा. किसानों के विरोध से परेशान आज रिलायंस ज्वेलर्स और ट्रेंड्स शोरूम के कर्मचारी और मालिक इकट्ठा हुए और अपना दुखड़ा सुनाया.

रिलायंस ज्वेलर्स शोरूम के मालिक ने बताया कि 18 मार्च से लगातार उनका शोरूम बन्द पड़ा है. शोरूम बन्द होने की वजह से काम कर रहे कर्मचारियों को भी मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है. उन्होंने बताया कि शोरूम सिरसा के मेन रोड पर है. किसान यहां आतें-जाते हैं ओर शोरूम को बंद करवा देते हैं. ऐसे में शोरूम बन्द होने से अम्बानी का कोई नुकसान नहीं, बल्कि उनका निजी नुकसान हो रहा है.

sirsa-reliance-showroom-owner-apeal
किसानों के विरोध से परेशा रिलायंस शोरूम के संचालक और कर्मी

ये पढ़ें- सिरसा में किसानों ने दिया अल्टीमेटम, जब तक कृषि कानून वापस नहीं होते शोरूम रहेंगे बंद

वहीं जब रिलाइंस के ट्रेंड्स शोरूम के संचालक सागर मलिक का कहना है कि करीब तीन महीने से उनका शोरूम बंद है. उनके कर्मचारी परेशान हैं. सागर मलिक ने कहा कि उनकी कई बार किसानों से बात हुई है, लेकिन किसान मान नहीं रहे हैं. सागर मलिक ने मांग की है कि उनका शोरूम खुलवाया जाए, ताकि उन्हें आर्थिक नुकसान से बचाया जा सके.

ये पढ़ें- किसान आंदोलन के 200 दिन: हजारों की संख्या में किसानों का काफिला सिरसा से दिल्ली रवाना

सिरसा: तीनों कृषि कानूनों (Three Agriculture Law) के विरोध में जहां एक ओर किसानों की तरफ से लगातार धरने प्रदर्शन किए जा रहे हैं. वहीं दूसरी ओर किसानों की तरफ से अम्बानी और अडानी का भी विरोध कर रहे हैं. ऐसे ही सिरसा में जब रिलायंस के शोरूम (Farmers Protest Against Reliance) को बंद करवाया जा रहा. किसानों के विरोध से परेशान आज रिलायंस ज्वेलर्स और ट्रेंड्स शोरूम के कर्मचारी और मालिक इकट्ठा हुए और अपना दुखड़ा सुनाया.

रिलायंस ज्वेलर्स शोरूम के मालिक ने बताया कि 18 मार्च से लगातार उनका शोरूम बन्द पड़ा है. शोरूम बन्द होने की वजह से काम कर रहे कर्मचारियों को भी मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है. उन्होंने बताया कि शोरूम सिरसा के मेन रोड पर है. किसान यहां आतें-जाते हैं ओर शोरूम को बंद करवा देते हैं. ऐसे में शोरूम बन्द होने से अम्बानी का कोई नुकसान नहीं, बल्कि उनका निजी नुकसान हो रहा है.

sirsa-reliance-showroom-owner-apeal
किसानों के विरोध से परेशा रिलायंस शोरूम के संचालक और कर्मी

ये पढ़ें- सिरसा में किसानों ने दिया अल्टीमेटम, जब तक कृषि कानून वापस नहीं होते शोरूम रहेंगे बंद

वहीं जब रिलाइंस के ट्रेंड्स शोरूम के संचालक सागर मलिक का कहना है कि करीब तीन महीने से उनका शोरूम बंद है. उनके कर्मचारी परेशान हैं. सागर मलिक ने कहा कि उनकी कई बार किसानों से बात हुई है, लेकिन किसान मान नहीं रहे हैं. सागर मलिक ने मांग की है कि उनका शोरूम खुलवाया जाए, ताकि उन्हें आर्थिक नुकसान से बचाया जा सके.

ये पढ़ें- किसान आंदोलन के 200 दिन: हजारों की संख्या में किसानों का काफिला सिरसा से दिल्ली रवाना

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.