सिरसा: जिले में बढ़ती नशे की तस्करी को लेकर सिरसा रेलवे पुलिस ने पंजाब और दिल्ली की ओर से आने वाली ट्रेनों और यात्रियों की चेकिंग की है. इस दौरान पुलिस ने यात्रियों के सामान और पहचान पत्र की चेकिंग की.
नशे की तस्करी पर नकेल कसने के लिए रेलवे पुलिस ने रेलवे प्लेटफार्म पर चेकिंग अभियान चलाया है. दो दिन चलने वाले इस अभियान के तहत दिल्ली और पंजाब की ओर से आने वाली सभी गाड़ियों की तलाशी ली जाएगी.
वहीं मौके पर मौजूद पुलिस अधिकारी ने बताया कि सिरसा में बढ़ते नशे को देखते हुए दो दिन तक यह चेकिंग अभियान चलाया जाएगा. साथ ही बढ़ते आतंकी गतिविधियों को ध्यान में रख कर भी यह चेकिंग की जा रही है. जिसमें यात्रियों के सामान और उनके ID कार्ड चेक किये जा रहे हैं.