फतेहाबादः पुलवामा शहीदों की शहादत हमेशा देशवासियों के दिल में जिंदा रहेगी. इसका ताजा उदाहरण सिरसा का एक युवक है. सिरसा का एक युवक शहर से उल्टा पैदल चलकर दिल्ली जाकर पुलवामा हमले के शहीदों को श्रद्धांजलि देगा. इसी कड़ी में ये युवक आज फतेहाबाद पहुंचा है. ये युवक 10 दिन का सफर तक कर दिल्ली में पीएम मोदी से मुलाकात करेगा.
300 KM का सफर करेंगे तय
सिरसा इलाके के ऐलनाबाद गांव से उल्टा पैदल चलकर पुनित आचार्य नामक युवक दिल्ली में जाकर पुलवामा हमले के शहीदों को श्रद्धांजलि देगा. पुनीत ऐलनाबाद से पैदल चलकर फतेहाबाद पहुंचा. पुनित के साथ कुछ अन्य युवक भी मौजूद थे, जो कि एक यात्रा के रूप में ऐलनाबाद से 300 किलोमीटर का सफर तय करके दिल्ली जा रहे हैं.
10 दिन में दिल्ली पहुंचने का लक्ष्य
पुनित पुलवामा हमले में शहीद हुए शहीदों को दिल्ली जाकर श्रद्धांजलि देगा. पुनित ने बताया कि वो अलग ढंग से शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि देना चाहता है. इसलिए उसने उल्टे पांव चलना शुरू किया. पुनित ने बताया कि उसने दस दिन में दिल्ली पहुंचने का लक्ष्य रखा है और उसे उल्टे पांव चलने से कोई दिक्कत नहीं बकायदा लोग उसे उल्टे पांव चलता देख हैरान हो रहे है.
ये भी पढ़ेंः प्रदेश की सबसे बड़ी आईटीआई की महिला विंग बदहाल, उद्घाटन तक करना भूल गई सरकार!
पीएम से करेंगे जांच की मांग
पुनित ने बताया कि वो दिल्ली जाकर देश के प्रधानमंत्री नरेद्र से मिलेगा और उनसे मिलकर पुलवामा हमले में शहीद हुए शहीद हुए जवानों के मामले की जांच करवाने की मांग भी करेगा. उन्होंने बताया कि वो जिस भी जिले में जाते हैं वहां उन्हें युवाओं को जोर-शोर से समर्थन मिल रहा है.