सिरसा: सेवा सुरक्षा और सहयोग का नारा देने वाली हरियाणा पुलिस भले ही प्रदेश की जनता से मधुर संबंध बनाने का दावा करती हो, लेकिन सच्चाई इससे कोसो दूर है. ताजा मामला सिरसा शहर थाना का है.
ये है पूरा मामला
दरअसल दिल्ली का व्यापारी अपनी बेची हुई गाड़ी की पेमेंट लेने के लिए सिरसा आया और उसने राजू दलाल नामक व्यक्ति से पैसों की मांग की, लेकिन राजू ने पैसे देने से इंकार कर दिया. उसके बाद व्यापारी कुलविंद्र सिंह ने सिरसा शहर पुलिस स्टेशन में राजू दलाल के खिलाफ शिकायत दी.
पुलिस पर टॉर्चर करने का आरोप
आरोप है कि शिकायत के बाद सिरसा पुलिस ने आरोपी पर कार्रवाई करने की बजाए शिकायतकर्ता पर ही अपना गुस्सा जाहिर किया. इतना ही नहीं पुलिस ने पीड़ित व्यापारी को मामला रफा-दफा करने के लिए इतना धमकाया कि व्यापारी कुलविंद्र सिंह को थाने में ही हार्ट अटैक आ गया. पुलिसकर्मियों के थाने में फरियादी से दुर्व्यवहार करने के आरोप में सिरसा के एसएसपी अरुण नेहरा ने एएसआई सत्यवान को सस्पेंड कर दिया है.
एसएसपी ने एएसआई को सस्पेंड किया
एसएसपी ने अशोक कुमार हवलदार को लाइन हाजिर किया है. साथ इन दोनों के खिलाफ विभागीय जांच के आदेश भी दे दिए हैं. इसके अलावा सिरसा शहर थाना प्रभारी मनदीप सिंह को भी तलब किया गया है. फिलहाल पीड़ित कुलविंद्र सिंह को उसके परिजनों ने ही अस्पताल में भर्ती करवाया. जहां उसका इलाज चल रहा है. डॉक्टर के मुताबिक कुलविंद्र सिंह की हालत में अब सुधार है.
सिरसा के राजू दलाल पर पैसे ना देने का आरोप
पीड़ित के मुताबिक वो सिरसा शहर थाना में फरियाद लेकर गया. उसकी सुनवाई करने के बजाए सिरसा पुलिस ने उसको मामले को खत्म करने के लिए इतना धमकाया कि उसे थाने में ही हार्ट अटैक आ गया. उसके बाद जब पीड़ित कुलविंद्र सिंह सिरसा पुलिस के जवानों के सामने उसे अस्पताल में भर्ती करवाने के लिए गिड़गिड़ाता रहा, लेकिन सिरसा पुलिस के जवानों को उसपर कोई रहम नहीं आया और उसे पकड़कर हवालात में डाल दिया.
थाने में ही व्यापारी को आया हार्ट अटैक
जब कुलविंद्र सिंह को सीने में ज्यादा दर्द हुआ तो उसने एक बार फिर से पुलिस के जवानों से उसे अस्पताल में भर्ती करने की गुहार लगाई. इस बार भी हरियाणा पुलिस के जवानों ने उसकी एक ना सुनी और उसे हवालात से बाहर बैठा दिया. मौका देखकर पीड़ित कुलविंद्र सिंह ने खुद ही थाने से भागकर अपने परिजनों को सूचित किया. जिसके बाद उसके परिजनों ने पीड़ित कुलविंद्र सिंह को एडमिट करवाया.
ये भी पढ़ें- भिवानी: सीवर का पानी आने से परेशान हुए लोग, बूस्टिंग स्टेशन पर जड़ा ताला
पीड़ित कारोबारी के घरवालों ने इसकी शिकायत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अरूण नेहरा से की. एसएसपी ने तुरंत प्रभाव से थाने में तैनात एएसआई सत्यवान को सस्पेंड और हवलदार अशोक कुमार को लाइन हाजिर कर दिया. इसके अलावा एसएसपी ने सिटी थाना प्रभारी इंस्पेक्टर मनदीप सिंह को भी नोटिस भेजकर जवाब मांगा है कि थाने में इस प्रकार की घटना कैसी हुई?