सिरसा: बढ़ते नशे को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने इसके खिलाफ लोगों को जागरूक करने के लिए अनोखी मुहिम शुरू की है. जिसके तहत महिला पुलिस गांव और शहर में नशे के खिलाफ डोर-टू-डोर जागरूकता अभियान चला रही है. इस अभियान के तहत महिला पुलिस की टीम महिलाओं को नशे के खिलाफ जागरूक कर रही हैं. इसके लिए सिरसा के एसपी डॉ. अरुण नेहरा 31 टीमें गठित की हैं.
पुलिस ने चलाया सर्वे अभियान
इस अभियान के तहत पुलिस इसमें सक्षम युवाओं का सहयोग भी लेगी. सभी टीमें वार्ड में जाकर पता करेगी कि कितने लोग इस वार्ड में नशा करते हैं? कितने तस्करी के कारोबार में शामिल हैं. इसी को लेकर आज महिला पुलिस द्वारा आज सर्वे की शुरआत कर दी है. महिला थाना की एक टीम आज वार्ड नंबर 5 में वार्ड पार्षद सुमन शर्मा के सहोयग से सर्वे अभियान की शुरुआत की.
ये भी पढ़ें- फतेहाबाद: एक साल का बच्चा पाया गया कोरोना वायरस का संदिग्ध
टीम में शामिल महिला पुलिस कर्मचारी सोना देवी और पुलिस कर्मचारी प्रह्लाद का कहना है कि आज से शहर के सभी 31 वार्डों में नशे के खिलाफ जागरूकता के लिए सर्वे किया जा रहा है. सर्वे में नशे के आदी युवओं की पहचान की जा रही है. पुलिस की ओर से नशा छुड़ाने के लिए नि:शुल्क इलाज की व्यवस्था की गई है. सर्वे के बाद डाटा तैयार करके पुलिस नशा के खिलाफ स्पेशल रणनीति तैयार करेगी.
मुखबिर तैयार करेगी पुलिस
पुलिस ने सर्वे के लिए शहर के पांच ऐसे इलाकों को चयन किया है. जहां नशा संबंधी शिकायत सबसे अधिक आती हैं. जिनमें जेजे कॉलोनी, कीर्तिनगर, थेहड़ मोहल्ला, चत्तरगढ़ पट्टी और पुराना डेरा के आसपास का क्षेत्र शामिल हैं. यहां पर एसपी डॉ. अरुण नेहरा की ओर से महिला सब इंस्पेक्टर के नेतृत्व में तैयार की गई महिला जवानों टीम लोगों को जागरूक करने लिए डोर टू डोर अभियान चलाएगी. पुलिस नशा तस्करी रोकने के लिए मुखबिर भी तैयार करेगी.