सिरसा: हरियाणा के जिले सिरसा में फेसबुक मैसेंजर पर एक मैसेज ने लोगों की नींद उड़ा दी है. शनिवार शाम से शहर के बहुत सारे लोगों को अलग-अलग फेसबुक आईडी से 'Your Children Have Been Killed' (आपके बच्चे मारे गए हैं) लिखकर धमकी भरा मैसेज भेजा जा रहा है. इस मैसेज को पाने वाले लोगों की पैरों तले जमीन खिसक गई है. देर शाम शहर के कई लोगों ने इकट्ठा होकर सिरसा के एसपी और डिप्टी कमिश्नर से आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.
इस मैसेज को पाने वाले सिरसा निवासी सुखदर्शन सिंह ने बताया कि रीना भाटिया नाम की एक फेसबुक आईडी से मैसेंजर पर मैसेज आया कि 'यूअर चिर्ल्डन हैव बीन किल्ड' इस मैसेज को पढ़ कर वो काफी परेशान हो गए. उन्हें अपने बच्चों की चिंता होने लगी. उन्होंने कहा कि हम चाहते है कि इस मामले में पुलिस उचित कार्रवाई करें.
वहीं दूसरे पीड़ित परम सोनी ने कहा कि उन्होंने जब इस बारे में फेसबुक पर लिखा तो मालूम हुआ कि यह मैसेज सिरसा में कई लोगों को आए हैं. कई लोगों को अलग-अलग आईडी से यही मैसेज आ रहे हैं. लोगों को परेशान किया जा रहा है. उनमें से कई लोगों के बच्चे इन दिनों बाहर है. लोगों को आशंका है कि इस तरह का कोई गिरोह चल रहा है. लोगों ने एसपी सिरसा, डीसी सिरसा से मांग है कि इस मामले में सख्त कार्रवाई की जाए.
हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat App