सिरसा: जिले में कोरोना वायरस का खतरा बढ़ता ही जा रहा है. हर कोई इस वायरस की चपेट में आ रहा है. सिरसा में एक डीएसपी भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. डीएसपी सिरसा के हलके कालांवाली में ड्यूटी पर तैनात थे, जिनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.
इसके अलावा सिरसा में शनिवार को 4 और नए मामले सामने आए हैं. कुल मिलाकर जिले में शनिवार को 5 नए मामले सामने आए हैं. स्वास्थ्य विभाग ने डीएसपी सहित सभी कोरोना पॉजिटिव मरीजों को जिले के नागरिक अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती करवा दिया है, जहां सभी मरीजों का इलाज किया जा रहा है.
सिरसा के सीएमओ डॉ. सुरेंद्र नैन ने इन नए मामलों की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि पिछले कई दिनों से सिरसा जिले में कोरोना पॉजिटिव केसों में इजाफा हो रहा है. उन्होंने कहा कि अब तक सिरसा जिले में कोरोना के 190 पॉजिटिव केस मिल चुके हैं. रिकवरी रेट सही होने की वजह से 134 मरीज ठीक भी हुए हैं.
उन्होंने कहा कि सिरसा में कोरोना पॉजिटिव एक महिला की मौत हो चुकी है. उन्होंने कहा कि नागरिक अस्पताल में 54 मरीजों का इलाज किया जा रहा है और 2 लोगों का इलाज पंचकूला में किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि अब सिरसा में कोरोना ने पैर तेजी से पसारने शुरू कर दिए हैं. उन्होंने कहा कि सारे केस संक्रमित के संपर्क में आने से आ रहे हैं.
ये भी पढ़ें- मानसून में जागा PWD विभाग, याद आया डेढ़ साल से अधूरी पड़ी सड़क का निर्माण
इस दौरान सीएमओ ने अपील की है कि सभी लोग लोग मास्क पहने और सैनिटाइजर का बार-बार प्रयोग करते रहे. उन्होंने कहा कि लोगों भीड़भाड़ वाले स्थान पर जाने से बचे. उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग कर्मियों से लेकर डीएसपी भी पॉजिटिव आ रहे हैं. यानि की हर कोई इस वायरस की चपेट में आ रहा है. उन्होंने कहा कि यदि लोग ऐहतियात बरतेंगे तो हम कोरोना वायरस की चेन को तोड़ सकते हैं.