सिरसा: बीजेपी नेता सोनाली फोगाट का हिसार मार्केट कमेटी के सेक्रेटरी को थप्पड़ मारने पर हुआ विवाद गरमाता जा रहा है. मामले पर राजनीतिक प्रतिक्रियाओं के बाद अब मार्केट कमेटियां भी इसका विरोध कर रही हैं. इसी कड़ी में सिरसा मार्केट कमेटी कर्मचारियों और अधिकारियों ने भी मामले का विरोध किया.
सिरसा मार्केट कमेटी ने रोष जताने के लिए काले बिल्ले लगा कर अपना काम किया. उनका कहना था कि शुक्रवार की घटना निंदनीय है और सोनाली फोगाट के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई होनी चाहिए.
वहीं मार्केट कमेटी के सचिव विकास सेतिया ने कहा कि बीजेपी नेता सोनाली फोगट की ओर से शुक्रवार हिसार के बालसमंद में मार्केट कमेटी के अधिकारी के साथ मारपीट की गई, जिसके खिलाफ उन्होंने काले बिल्ले लगा कर रोष जाहिर किया है. विकास सेतिया ने कहा कि वो लोग प्रशासन और सरकार के लिए रात-दिन काम करते हैं. इस तरह की घटनाओं से उनका मनोबल टूटता है.
ये भी पढ़िए: सोनाली फोगाट के थप्पड़ कांड पर बोले गृहमंत्री अनिल विज, दोषी पर होगी सख्त कार्रवाई
क्या है मामला?
गौरतलब है कि शुक्रवार को बीजेपी नेता सोनाली फोगाट का एक वीडियो सामने आया था. जिसमें वो हिसार मार्केट कमेटी के सेक्रेटरी सुल्तान सिंह की थप्पड़ और चप्पल से पिटाई कर रही थी. एक तरफ जहां सोनाली फोगाट का कहना है कि सुल्तान सिंह ने उनपर अभद्र टिप्पणी की थी. वहीं सुल्तान सिंह अपने ऊपर लगे सभी आरोपों को बेबुनिया बता रहे हैं.
वहीं डीएसपी हिसार जोगेंद्र शर्मा ने बताया कि दोनों पक्षों की तरफ से शिकायत दर्ज की गई है. पुलिस ने सोनाली फोगाट और मार्केट कमेटी के चेयरमैन के बयानों को सुना है. जांच चल रही है, वेरिफिकेशन में जिसके खिलाफ सबूत मिलेंगे उसके खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.