सिरसा: फतेहाबाद के जांडवाला गांव में कोरोना वायरस का एक पॉजिटिव मामला सामने आने के बाद जिला प्रशासन सतर्क हो गया है. प्रशासन ने सिरसा के गांव चाहरवाला और रुपाणा बिश्रोइयां को बफर जोन घोषित किया है. गांव चाहरवाला से बाहर जाने और आने पर पूरी तरह रोक लगा दी गई है.
इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग की 20 टीमों को ग्रामीणों की जांच के लिए लगाया गया है. इनमें से 15 स्वास्थ्य टीमें चाहरवाला गांव में और 5 टीमों को रुपाणा बिश्रोइयां में ग्रामीणों की जांच के लिए लगाया गया है. वहीं पुलिस ने भी जांडवाला गांव से चाहरवाला आने के लिए दोनों रास्तों पर नाकेबंदी कर दी है.
ये भी जानें- भिवानी में सरसों के लिए 8 और गेहूं खरीद के लिए 11 मंडी निर्धारित
डीएसपी राजेश कुमार ने बताया कि गांव जांडवाला में कोरोना वायरस का एक पॉजिटिव मामला सामने आने के बाद उस गांव से लगते सिरसा के गांव चाहरवाला और रुपाणा बिश्रोइयां को बफर जोन घोषित किया है और दोनों गांव में नाके लगा दिए गए हैं.
इस क्षेत्र में एसएचओ को लगातार पेट्रोलिंग के लिए कहा गया है. अगले 14 दिन तक उन गांव के ऊपर कड़ी निगरानी रखने को कहा गया है. आपको बता दें कि इन दोनों गांव से कोरोना पॉजिटिव के सम्पर्क में आये संदिग्ध 7 लोगों के सैंपल लिए गए थे और सभी की रिपोर्ट नेगिटिव आई है. सभी को उनके घर में 14 दिनों के लिए होम क्वारेंटाइन में रखा गया है.