सिरसा: चिकित्सकों को लेकर बाबा रामदेव (Baba Ramdev) की ओर से की गई टिप्पणी के विरोध में आज आईएमए (Indian Medical Association) ने काला दिवस मनाया है. आइएमए में चिकित्सकों ने हाथों पर काली पट्टी बांधकर ओपीडी की सेवाएं दी है.
डबवाली रोड पर स्थित निजी अस्पताल में पत्रकारों से बातचीत करते हुए डॉक्टर अशीष खुराना ने बताया कि कोविड-19 के दौर में बाबा रामदेव ने भड़काऊ टिप्पणी की है, जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. डॉक्टर अशीष खुराना ने बताया कि बाबा रामदेव की टिप्पणी आईएमए में डॉक्टरों के खिलाफ अशोभनीय है. जिसे डॉक्टर बर्दाश्त नहीं करेंगे.
ये पढ़ें- मुश्किल में रामदेव! अब देशद्रोह का मुकदमा दर्ज करने की मांग, कल चंडीगढ़ कोर्ट में सुनवाई
उन्होंने कहा कि बाबा रामदेव पर मामला दर्ज करवाने के लिए पुलिस प्रशासन को लिखित में शिकायत दी जा चुकी है और अब माननीय न्यायालय से भी याचिका दायर करने की अपील की है ताकि बाबा रामदेव पर मामला दर्ज हो. उन्होंने कहा कि हमें न्यायालय से न्याय की पूरी उम्मीद है.
ये भी पढ़िए: रामदेव के आयुर्वेद पर उनके गांव के लोग ही भरोसा नहीं करते, बोले- इलाज के लिए जाते हैं अस्पताल
डॉक्टर अशीष खुराना ने कहा कि बाबा रामदेव ने टिप्पणी कर चिकित्सकों पर तंज कसा है, जिसे किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. उन्होंने कहा कि आईएमए में आज काला दिवस मना रही है. 3 जून को दोपहर 2:00 बजे से 4:00 बजे तक ओपीडी सेवाएं बाधित रखी जाएंगी, जबकि एमरजेंसी मरीज पूरे दिन देखे जाएंगे आगे जैसे ही आई एम में का ऐलान होगा. उसी के अनुसार प्रोटेस्ट किया जाएगा.
ये भी पढ़िए: हरियाणा: बाबा रामदेव से नाराज उनके गांव वाले, बोले- आज तक नहीं कराया कोई विकास का काम