सिरसाः देश में लगातार बढ़ रहे कोरोना के मामलों को देखते हुए सिरसा स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से अलर्ट नजर आ रहा है. शहर में हर रोज लोगों के टेस्ट हो रहे हैं. 4 कोरोना मरीज अब तक सिरसा में ठीक हो चुके हैं. शहर के अस्पतालों में कोरोना मरीजों के लिए अलग से आइसोलेशन वार्ड बनाए गए हैं. सिरसा के सीएम डॉ. सुरेंद्र नैन ने इस बात की जानकारी दी है.
सिरसा में 4 मरीज ठीक
सिरसा में 4 कोरोना मीरज ठीक हो चुके हैं. शहर में अभी कोई भी कोरोना का एक्टिव केस नहीं है, लेकिन इसके बाद भी सिरसा प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग जिले में कोई ढिलाई बरतने के मूड में नहीं है. विभाग की टीम रोजाना अलग - अलग जगह में काम करने वाले लोगो के सैंपल लेकर जांच के लिए भेज रही है.
कोरोना से लड़ाई के साधन पर्याप्त- CMO
सिरसा सीएमओ सुरेंद्र नैन ने बताया कि उनके पास अभी कोरोना वायरस से बचाव के लिए उपयुक्त मात्रा में सुविधाएं उपलब्ध है. जिले में कुल 4 केस कोरोना पॉजिटिव थे जो ठीक हो कर अपने घर जा चुके हैं और जिसमें से तीन महिला और उसके दोनों बच्चो ने अपना क्वारंटीन पीरियड पूरा कर लिया है.
744 बाहरी लोगों की पहचान
सीएमओ ने बताया कि रोड़ी में रहने वाली महिला का क्वारंटीन पीरियड पूरा हो जाने के बाद वहां से भी कन्टेनमेंट जोन खतम कर दिया जाएगा. साथ ही डॉक्टर नैन ने कहा कि अब तक बाहर से जिले में आए 744 लोगों की पहचान हुई है. जिसमें से 532 लोगों का होम क्वारंटीन पीरियड पूरा हो चुका है.
ये भी पढ़ेंः चंडीगढ़: बापूधाम से सामने आए 7 नए मामले,CRPF ने संभाला मोर्चा
20 लोगों की रिपोर्ट बाकी
वहीं अगर सैंपल की बात की जाए तो 272 सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं जिसमें से 246 की रिपोर्ट नेगिटिव आई है जबकि 20 लोगों की रिपोर्ट अभी आनी बाकी है. डॉक्टर नैन ने बताया कि विभाग को 700 रैपिड डाईंगनोस्टिक किट अलॉट हुई है जिससे जहां जरुरी होगा वहां जांच की जाएगी.