सिरसा: स्वाइन फ्लू के खतरे के चलते सिरसा का स्वास्थ्य विभाग भी अब अलर्ट मोड़ पर नज़र आ रहा है. सिरसा जिला में भी एचवन के संभावित 2 मामले सामने आए हैं. दोनों ही मामले फिलहाल नेगेटिव पाए गए हैं, लेकिन स्वास्थ्य विभाग किसी भी तरह की कोई कोताही बरतने के मूड में नहीं है.
अस्पताल में मौजूद दवा और सुविधाएं
सिरसा के नागरिक अस्पताल में एचवन एनवन को लेकर एक आइसोलेशन वार्ड बनाया गया है. जिसमें एचवन एनवन के मरीजों के लिए पूरी तरह से सुविधाएं मौजूद हैं. वहीं विभाग के अधिकारियों का कहना है कि अभी तक सिरसा में स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में है और पर्याप्त मात्रा में दवाइयां उपलब्ध हैं. टीमों द्वारा लोगों को जागरुक भी किया जा रहा है.
लोगों को किया जा रहा जागरुक
सिरसा नागरिक अस्पताल के सीएमओ डॉक्टर वीरेश भूषण का कहना है कि जिला सिरसा में अभी तक H1N1 के 2 संभावित मरीज सामने आए हैं, दोनों ही नेगेटिव पाए गए हैं. स्वाइन फ्लू के खतरे को लेकर अस्पताल प्रशासन पूरी तरह से तैयार है.
ये भी पढ़ें- सक्षम युवा योजना से नहीं पूरी हो रही उम्मीदें, सभी शिक्षित बेरोजगारों को फायदा नही
डॉक्टर वीरेश भूषण ने कहा कि लोगों को हर तरीके से जागरुक किया जा रहा है. अस्पताल में आइसोलेशन वार्ड भी बनाया गया है और विभाग के पास दवाइयां भी पूरी तरह से उपलब्ध हैं. उन्होंने कहा कि ये बीमारी संक्रमण से फैलती है. इसलिए लोगो कों सलाह दी जाती है कि सावधानी रखें और यदि कोई व्यक्ति इस से संक्रमित हो तो उसके पास जाते समय मुंह पर रुमाल रखे और मरीज से एक निश्चित दूरी बना कर भी रखें.