सिरसा:बीजेपी नेताओं के खिलाफ किसानों का विरोध प्रदर्शन बढ़ता ही जा रहा है. बता दें कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के पूर्व राजनीतिक सलाहकार जगदीश चोपड़ा और भाजपा जिलाध्यक्ष आदित्य देवी लाल के नेतृत्व में पंजाब के मुख्यमंत्री का पुतला फूंका गया था.
पंजाब के मुख्यमंत्री का पुतला फूंका जाने के विरोध में किसानों ने पुरानी हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी स्थित जगदीश चोपड़ा के आवास के बाहर प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारी किसानों ने भाजपा जिलाध्यक्ष और जगदीश चोपड़ा के खिलाफ नारेबाजी करते हुए उनके पुतलों का दहन किया.किसानों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की.
ये भी पढ़ें: विधायक की पिटाई मामला: अब किसानों ने किया BJP के खिलाफ शांतिपूर्ण प्रदर्शन का ऐलान
किसान नेता ने कहा कि भाजपा नेता पंजाब सरकार का पुतला फूंक रहे हैं. जिसे हम हर हाल में बर्दाश्त नहीं करेंगे. किसान नेता ने चेतावनी देते हुए कहा कि हरियाणा में भाजपा की सरकार है. अगर किसी बीजेपी नेता में हिम्मत है तो वह सार्वजनिक कार्यक्रम करके दिखाए.
ये भी पढ़ें: सिरसा में बीजेपी नेता और किसान हुए आमने-सामने