सिरसा: हरियाणा में लॉकडाउन के दूसरे दिन किसानों को सरकार द्वारा बड़ी राहत दी गई है. सीएम मनोहर लाल ने कहा है कि सरकार किसानों का एक-एक दाना खरीदेगी. सीएम ने किसानों को भरोसा दिया है कि सरकार को अनाज खरीदने में देरी हो सकती है, लेकिन सरकार उनका सारा अनाज खरीदेगी.
वहीं, सिरसा के किसानों ने भी सरकार के फैसले का स्वागत किया है. किसानों ने कहा है कि वो इस विपदा की घड़ी में सरकार के साथ खड़े हैं. किसानों ने कहा है कि वो अपने अनाज का स्टॉक रखने को तैयार हैं, लेकिन उनके पास स्टॉक रखने के लिए ज्यादा जगह नहीं है.
ये भी पढ़ें- होम डिलीवरी के लिए CM मनोहर लाल ने लॉन्च की वेबसाइट, यहां करें पंजीकरण
किसानों ने सरकार से मांग की है कि उन्हें पंचायत भवनों और सरकारी स्कूलों में अनाज स्टॉक करने की इजाजत दी जाए. किसानों ने कहा है कि लॉकडाउन के दौरान किसानों का सरकार काम ठप हो गया है. उन्होंने कहा कि फसल काटने के लिए भी उनके पास मशीनरी नहीं है और ना ही लेबर है, लेकिन इस मुश्किल की घड़ी में वो सरकार के साथ हैं.
गौरतलब है कि सीएम मनोहर लाल ने कहा है कि सरकार किसानों के अनाज का एक-एक दाना खरीदेगी. सीएम ने कहा है कि किसान अपने अनाज को स्टॉक करके रखे. सीएम ने कहा कि किसानों के इंसेंटिव के लिए एक योजना बनाई जा रही है, जिसके लिए उन्होंने केंद्र सरकार को एक पत्र लिखा है. उन्होंने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि जल्द ही इसके ऊपर कोई योजना बनाई जाएगी.