ETV Bharat / state

इंसाफ की मांग को लेकर सिरसा से पैदल निकले 80 साल के बुजुर्ग, अनिल विज से लगाएंगे गुहार - etv bharat haryana news

सिरसा की न्यू हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी के रहने वाले 80 साल के बुजुर्ग बेटे के कातिलों को सजा दिलाने के लिए पैदल ही हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज (Home Minister Anil Vij) से मिलने के लिए निकल पड़े हैं. बीते 15 मार्च को उनके बेटे का शव संदिग्ध परिस्थितियों (dead body found in sirsa) में मिला था.

Sirsa elderly father left for Ambala on foot
इंसाफ की मांग को लेकर सिरसा से पैदल निकले 80 साल के बुजुर्ग.
author img

By

Published : Mar 24, 2022, 5:37 PM IST

Updated : Mar 24, 2022, 6:53 PM IST

सिरसा: हरियाणा के सिरसा जिले में एक बुजुर्ग बाप बेटे के कातिलों को सजा दिलाने के लिए पैदल ही राज्य के गृहमंत्री अनिल विज (Home Minister Anil Vij) से मिलने के लिए अंबाला के सफर पर निकल पड़ा है. दरअसल, बीते 15 मार्च को डबवाली के गांव गोदिका के पास बेटे का शव संदिग्ध परिस्थितियों (dead body found in sirsa) में मिला था. परिजनों का आरोप था कि मृतक की हत्या हुई है और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे थे. परिजनों का कहना है कि एक हफ्ते से ज्यादा समय बीत जाने के बाद भी पुलिस की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गई.

15 मार्च को संदिग्ध परिस्थितियों में मिला था बेटे का शव- मृतक मुकेश कुमार सिरसा की न्यू हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी का निवासी था. पुलिस की कार्यप्रणाली से मृतक के परिजन खफा हैं. इस मामले में हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज से न्याय की गुहार लगाई गई है. 80 साल के बुजुर्ग पिता भवानी राम ने अपने बेटे की हत्या के मामले में हरियाणा पुलिस द्वारा कार्रवाई नहीं करने का आरोप लगाया है. मीडिया से बातचीत करते हुए भवानी राम बताते हैं कि 15 मार्च को उनके बेटे की कुछ लोगों ने हत्या कर दी थी, जिसके बाद पुलिस को शिकायत देकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई थी, लेकिन पुलिस ने इस मामले में किसी भी आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया है.

सिरसा पुलिस से न्याय की उम्मीद नहीं- भवानी राम का कहना है कि उन्हें अब सिरसा पुलिस से न्याय की कोई उम्मीद नहीं है. इसलिए वे प्रदेश के गृहमंत्री अनिल विज से मिलने के लिए अंबाला जा रहे हैं और गृह मंत्री अनिल विज से ही इंसाफ की गुहार लगाएंगे. उन्होंने कहा कि अगर गृहमंत्री अनिल विज से मुलाकात अंबाला में नहीं हो सकी तो वे दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से न्याय की गुहार लगाने के लिए जा सकते हैं.


जांच के लिए एसआईटी गठित- डबवाली के डीएसपी कुलदीप बेनीवाल ने कहा कि मुकेश कुमार का शव गांव गोदिका के पास मिला था, जिसके बाद शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया गया था. मृतक के परिजनों ने कुछ लोगों पर हत्या का आरोप लगाया था, जिसके बाद डबवाली सदर थाना में 11 लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू की थी. उन्होंने कहा कि इस मामले में एसआईटी का गठन किया गया है, जिसके इंचार्ज वे खुद हैं और इस एसआईटी में पुलिस के अधिकारी भी शामिल हैं.

जमीनी विवाद में मुकेश की हत्या का आरोप- डीएसपी कुलदीप बेनीवाल का कहना है कि मृतक मुकेश कुमार की गांव गोदिका में जमीन है और जमीनी विवाद (land dispute in sirsa) के चलते ही मृतक के परिजन हत्या का आरोप लगा रहे हैं. उन्होंने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार मृतक के शरीर पर कोई चोट के निशान नहीं है और न ही मौत का कोई कारण बताया गया है. पुलिस का दावा है कि इस मामले की जांच एसआईटी कर रही है. जल्द ही आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होंगे.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat AP

ये भी पढ़ें: रंजिश के चलते 12वीं के छात्र ने क्लास रूम में अपने ही साथी को चाकू से गोदा, CCTV में कैद वारदात

सिरसा: हरियाणा के सिरसा जिले में एक बुजुर्ग बाप बेटे के कातिलों को सजा दिलाने के लिए पैदल ही राज्य के गृहमंत्री अनिल विज (Home Minister Anil Vij) से मिलने के लिए अंबाला के सफर पर निकल पड़ा है. दरअसल, बीते 15 मार्च को डबवाली के गांव गोदिका के पास बेटे का शव संदिग्ध परिस्थितियों (dead body found in sirsa) में मिला था. परिजनों का आरोप था कि मृतक की हत्या हुई है और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे थे. परिजनों का कहना है कि एक हफ्ते से ज्यादा समय बीत जाने के बाद भी पुलिस की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गई.

15 मार्च को संदिग्ध परिस्थितियों में मिला था बेटे का शव- मृतक मुकेश कुमार सिरसा की न्यू हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी का निवासी था. पुलिस की कार्यप्रणाली से मृतक के परिजन खफा हैं. इस मामले में हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज से न्याय की गुहार लगाई गई है. 80 साल के बुजुर्ग पिता भवानी राम ने अपने बेटे की हत्या के मामले में हरियाणा पुलिस द्वारा कार्रवाई नहीं करने का आरोप लगाया है. मीडिया से बातचीत करते हुए भवानी राम बताते हैं कि 15 मार्च को उनके बेटे की कुछ लोगों ने हत्या कर दी थी, जिसके बाद पुलिस को शिकायत देकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई थी, लेकिन पुलिस ने इस मामले में किसी भी आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया है.

सिरसा पुलिस से न्याय की उम्मीद नहीं- भवानी राम का कहना है कि उन्हें अब सिरसा पुलिस से न्याय की कोई उम्मीद नहीं है. इसलिए वे प्रदेश के गृहमंत्री अनिल विज से मिलने के लिए अंबाला जा रहे हैं और गृह मंत्री अनिल विज से ही इंसाफ की गुहार लगाएंगे. उन्होंने कहा कि अगर गृहमंत्री अनिल विज से मुलाकात अंबाला में नहीं हो सकी तो वे दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से न्याय की गुहार लगाने के लिए जा सकते हैं.


जांच के लिए एसआईटी गठित- डबवाली के डीएसपी कुलदीप बेनीवाल ने कहा कि मुकेश कुमार का शव गांव गोदिका के पास मिला था, जिसके बाद शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया गया था. मृतक के परिजनों ने कुछ लोगों पर हत्या का आरोप लगाया था, जिसके बाद डबवाली सदर थाना में 11 लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू की थी. उन्होंने कहा कि इस मामले में एसआईटी का गठन किया गया है, जिसके इंचार्ज वे खुद हैं और इस एसआईटी में पुलिस के अधिकारी भी शामिल हैं.

जमीनी विवाद में मुकेश की हत्या का आरोप- डीएसपी कुलदीप बेनीवाल का कहना है कि मृतक मुकेश कुमार की गांव गोदिका में जमीन है और जमीनी विवाद (land dispute in sirsa) के चलते ही मृतक के परिजन हत्या का आरोप लगा रहे हैं. उन्होंने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार मृतक के शरीर पर कोई चोट के निशान नहीं है और न ही मौत का कोई कारण बताया गया है. पुलिस का दावा है कि इस मामले की जांच एसआईटी कर रही है. जल्द ही आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होंगे.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat AP

ये भी पढ़ें: रंजिश के चलते 12वीं के छात्र ने क्लास रूम में अपने ही साथी को चाकू से गोदा, CCTV में कैद वारदात

Last Updated : Mar 24, 2022, 6:53 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.