सिरसा: जिले में एक बार फिर कोरोना वायरस ने दस्तक दी है. सिरसा के भादरा बाजार में रहने वाली 61 वर्षीय कैंसर पीड़ित महिला कोरोना पॉजिटिव मिली है.
ये महिला दिल्ली के एक निजी अस्पताल में उपचाराधीन है और वहां महिला कैंसर का इलाज करवा रही है. दिल्ली में महिला के लिए गए सैंपल की रिपोर्ट से महिला के कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई है.
दिल्ली के अस्पताल में भर्ती है महिला
बताया जा रहा है कि महिला कुछ दिन पहले सिरसा से इलाज के लिए दिल्ली गई थी और दिल्ली के अस्पताल में भर्ती है. सिरसा प्रशासन को जैसे ही महिला के पॉजिटिव होने की सूचना मिली तो प्रशासन हरकत में आ गया और भादरा बाजार की जिस गली में महिला रहती है, वहां स्वास्थ्य विभाग की टीमें पहुंच गई.
परिजनों और पड़ोसियों के लिए गए सैंपल
महिला के परिजनों व पड़ोसियों को जांच के लिए स्वास्थ्य विभाग की एम्बुलेंस से नागरिक अस्पताल ले जाया गया और जांच के लिए वहां से करीब 100 सैंपल भी लिए गए हैं. सीएमओ सुरेंद्र नैन ने कहा कि उनकी रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की योजना बनाई जाएगी. अगर उनमें से कोई पॉज़िटिव केस आता है तो उस क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन बनाया जाएगा.