भिवानीः एक समय था जब दहेज में कार मांगने पर हरियाणा बदनाम हुआ करता था. बदलते वक्त के साथ बदनामी का यह दाग धुल रहा है. भिवानी में सांसद चौधरी धर्मबीर सिंह की बिना दहेज के शादी वाली मुहिम रंग ला रही है. सांसद की मुहिम को आगे बढ़ाते हुए वीरेन्द्र पंघाल ने बिना दहेज के अपने बेटे की शादी की है. शादी के दौरान दंपती ने आठवां वचन दिलाया, जिसमें शपथ लिया कि भविष्य में अपने बच्चों और रिश्तेदारों की शादी बिना दहेज के करेंगे.
सांसद धर्मबीर सिंह की मुहिम ला रही रंगः भिवानी-महेंद्रगढ़ लोकसभा क्षेत्र से सांसद धर्मबीर सिंह तालु गांव से हैं. वीरेंद्र पंघाल सांसद के गांव के रहने वाले हैं. वे इन दिनों भिवानी शहर में रहते हैं. वीरेंद्र ने अपने बेटे पंकज की शादी बिना दहेज के की है. तीन साल पहले वीरेंद्र के छोटे भाई दलबीर पंघाल ने भी अपने बेटे की बिना दहेज शादी की थी. वीरेन्द्र पंघाल का कहना है कि "उन्होंने सांसद धर्मबीर की मुहिम से प्रेरणा लेकर बेटे की शादी बिना दहेज की है. उन्होंने कहा कि वो बेटे और पुत्रवधू को अगली पीढ़ी में भी बिना दहेज की शादी करने के लिए आठवां फेरा दिलाएंगे. वीरेंद्र पंघाल ने लोगों से अपील की कि वो दहेज को स्टेटस ना माने. दहेज का पैसा हर मां-बाप बेटी की शिक्षा पर लगाएं तो वो अपने पैरों पर खड़ी होगी. उन्होंने कहा कि एक शिक्षित बेटी दो परिवारों को आगे बढ़ाती है.
"बहुत बड़ी बीमारी है दहेज": वहीं वीरेन्द्र के छोटे भाई दलबीर पंघाल ने कहा कि उसने भी सांसद धर्मबीर सिंह से प्रेरित होकर तीन साल पहले अपने बेटे की शादी बिना दहेज की थी. दलबीर ने कहा कि दहेज बहुत बड़ी बीमारी है. अपने बेटे की शादी में दहेज ना लेने की खबर मीडिया में आई तो इसके बाद कई रूठे रिश्तेदार भी उसके घर बधाई देने आए थे. वीरेंद्र पंघाल ने अपने बेटे पंकज की शादी झज्जर जिला के खेड़ी गांव की है.