सिरसा: केंद्र सरकार द्वारा अमरनाथ यात्रा रद्द करने के फैसले पर देशभर में भोले बाबा के भक्त काफी नाराज है. शुक्रवार को भी सिरसा में अमरनाथ सेवा समिति के सदस्यों ने डबवाली रोड स्तिथ कार्यालय में एकत्रित होकर सरकार के खिलाफ रोष व्यक्त किया. इन लोगों का कहना था कि जब फरवरी-मार्च में कोरोना पीक पर था तो तब सरकार जमकर रैलियां कर रही थी. उन रैलियों में हजारों की संख्या में लोग शामिल थे, लेकिन चुनाव के चलते कोई कार्यक्रम रद्द नहीं किया गया. उन्होंने कहा कि आज जब कोरोना के मामलों में कमी आ गई है तो सरकार शिव भक्तों के साथ अन्याय कर रही है.
अमरनाथ सेवा समिति के संस्थापक गुरुदयाल मेहता ने कहा अमरनाथ यात्रा रद्द होने से भोले बाबा के भक्तों में काफी नाराजगी है. इसीलिए आज हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम उपायुक्त को ज्ञापन सौंपने आए हैं. उन्होंने कहा कि अमरनाथ की यात्रा शिव भक्तों की भावना है, उसे ठेस पहुंचाने की कोशिश न की जाए. गुरुदयाल मेहता ने कहा कि हमें अमरनाथ में भंडारा लगाते हुए दो दशक से ज्यादा का समय हो चुका है. इसलिए हमें अनुमति दी जाए की इस बार भी हम वहां भंडारा लगाएं. उन्होंने सरकार से मांग की है कि अमरनाथ यात्रा को बहाल किया जाए.
ये भी पढ़ें: जब डीसी के घर के सामने सड़क पर लेटकर महिला ने किया हाई वोल्टेज ड्रामा
आपको बता दें कि कोरोना महामारी की वजह से केंद्र सरकार ने इस बार अमरनाथ यात्रा रद्द करने का फैसला किया है. सरकार के इस फैसले के बाद से अमरनाथ की यात्रा करने वाले भक्तों में काफी नाराजगी है और हरियाणा, यूपी, दिल्ली समेत की राज्यों में सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है. सिरसा में भी उपायुक्त के माध्यम से पीएम मोदी को ज्ञापन सौंपने आए लोगों का कहना था कि चाहे अमरनाथ यात्रा के लिए कम लोगों को जाने की अनुमति दी जाए, लेकिन इसे रद्द न किया जाए.