करनाल : किसानों ने अपनी मांगों को लेकर सोमवार को पंजाब बंद की घोषणा की है. ऐसे में इसका असर अभी से हरियाणा में भी देखने को मिल रहा है. यहां पर अभी से कई रूटों को डायवर्ट कर दिया गया है.
30 दिसंबर को पंजाब बंद : किसानों ने अपनी मांगों को लेकर सोमवार 30 दिसंबर को पंजाब बंद बुलाया है. किसान नेताओं के मुताबिक सुबह सात बजे से शाम चार बजे तक टाइम निर्धारित किया गया है. किसानों ने ट्रैक्टर मार्च निकालकर लोगों से बंद का समर्थन मांगा है और व्यापारियों से अपनी दुकान, ऑफिस, फैक्ट्री समेत सभी प्रतिष्ठान बंद रखने की अपील भी की है. किसान नेताओं का दावा है कि पंजाब बंद सफल रहेगा. वहीं इस बीच इसका असर हरियाणा में भी देखने को मिल रहा है. 30 दिसंबर को पंजाब बंद को देखते हुए कई रूटों को डायवर्ट कर दिया गया है. ट्रैफिक पुलिस ने कहा है कि आमजन किसी भी असहज परिस्थिति में डायल 112 पर सम्पर्क करके सहायता प्राप्त कर सकते हैं.
ये रूट रहेंगे डायवर्ट :
- अंबाला से चंडीगढ़ जाने वाले वाहन अंबाला छावनी कैपिटल चौक से साहा, शहजादपुर, रामगढ़, पंचकूला होते हुए चंडीगढ़ जा सकते हैं.
- अंबाला से नारायणगढ़ जाने वाले वाहन अंबाला छावनी कैपिटल चौक से साहा, शहजादपुर होते हुए नारायणगढ़ जा सकते हैं.
- चंडीगढ़ से दिल्ली जाने वाले वाहन पंचकूला, रामगढ़, बरवाला, शहजादपुर, मुलाना, राष्ट्रीय राजमार्ग नंबर 344 से होकर यमुनानगर, रादौर, लाडवा, इंद्री, करनाल, पानीपत, सोनीपत, दिल्ली जा सकते हैं या फिर चंडीगढ़ से दिल्ली जाने वाले वाहन पंचकूला, रामगढ़, शहजादपुर, साहा, शाहबाद, पीपली, करनाल से होकर भी दिल्ली जा सकते हैं.
- हिसार से चंडीगढ़ जाने वाले वाहन बरवाला, नरवाना, कैथल, कुरूक्षेत्र, शाहबाद, साहा, शहजादपुर, पंचकूला होते हुए भी चंडीगढ़ जा सकते हैं. हिसार से चंडीगढ़ जाने वाले वाहन बरवाला, नरवाना, कैथल, पेहवा, ठोल, शाहबाद, साहा, शहजादपुर, पंचकूला होते हुए भी चंडीगढ़ जा सकते हैं.
- चंडीगढ़ से हिसार जाने वाले वाहन पंचकूला, शहजादपुर, साहा, शाहबाद, कुरूक्षेत्र, कैथल, नरवाना, बरवाला होते हुए भी हिसार जा सकते हैं.
- दिल्ली से चंडीगढ़ जाने वाले वाहनों के लिए दिल्ली, सोनीपत, करनाल, इंद्री, लाडवा या करनाल, कुरूक्षेत्र, उमरी चौक, लाडवा, रादौर, यमुनानगर एन एच344ए, मुलाना, शहजादपुर, पंचकुला होते हुए चंडीगढ़ जा सकते हैं.
- दिल्ली से चंडीगढ़ जाने वाले वाहनों के लिए सोनीपत, पानीपत, करनाल, कुरूक्षेत्र, शाहबाद, साहा, शहजादपुर, पंचकूला होते हुए भी चंडीगढ़ जा सकते हैं.
हरियाणा समेत देश की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए ईटीवी भारत ऐप डाउनलोड करें. यहां आपको मिलेंगी तमाम बड़ी ख़बरें, हर बड़ा अपडेट, वो भी सबसे सटीक और डिटेल एनालिसिस के साथ - Download App
ये भी पढ़ें : हरियाणा में लगातार क्यों आ रहे भूकंप के झटके, मंडरा रहा है बड़ा ख़तरा, जानिए क्या कहते हैं एक्सपर्ट ?
ये भी पढ़ें : हरियाणा की सड़कों पर खुलेआम गुंडागर्दी , कैफे संचालक को लाठी-डंडों से पीटा, देखिए CCTV वीडियो
ये भी पढ़ें : 2025 में कैसा रहेगा आपका राशिफल, कौन सी राशि की चमकने वाली है किस्मत, किसको है सावधानी बरतने की जरूरत