सिरसा: जिले की पुलिस जितनी मुस्तैदी के साथ काम करती है, उसका कोई मुकाबला नहीं है. पुलिस टीम के साथ ही सिरसा साइबर सेल (Sirsa Cyber Cell) भी अपराध और अपराधियों पर शिकंजा कसने में समय-समय पर अहम भूमिका निभाते हुए नजर आता है. इसी कड़ी में सोमवार को सिरसा साइबर सेल पुलिस टीम ने खोए हुए 25 मोबाइल फोन ढूंढने में सफलता हासिल (missing mobile found in Sirsa) कर ली है. साइबर सेल की टीम अलग-अलग स्थान से चोरी हुए और खोए मोबाइल फोन को ढूंढकर बड़ा सराहनीय कार्य किया है.
जिले की साइबर सेल द्वारा ढूंढे गए 25 मोबाइल फोन को पुलिस अधीक्षक ने वापस लौटा दिया है. दरअसल मोबाइल फोन गुम होने के संबंध में पूर्व में दर्ज शिकायतों पर पुलिस टीम ने कार्रवाई करते हुए मोबाइल फोन को ढूंढ निकाला है. मोबाइल फोन मिलने के बाद पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आज पुलिस अधीक्षक डॉ.अर्पित जैन ने उक्त मोबाइल फोनों के संबंध में दर्ज की हुई शिकायतों के शिकायतकर्ताओं को अपने कार्यालय में बुलाकर मोबाइल फोन सुपुर्द कर दिए. पुलिस अधीक्षक डॉ. अर्पित जैन ने मोबाइल फोन ढूंढने में अहम भूमिका निभाने वाली साइबर सेल की टीम की प्रशंसा की.
ये भी पढ़ें- पलवल में मोबाइल चोरी के शक में दोस्त की पीट-पीटकर हत्या, पीटते हुए का वीडियो भी बनाया
वहीं एक शिकायतकर्ता ने बताया कि आज से कुछ समय पहले मोबाइल चोरी हो गया था. जिसको लेकर हमने शिकायत दर्ज की थी. शिकायतकर्ता ने बताया कि पुलिस अधीक्षक के दिशा निर्देशानुसार पुलिस प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए हमारे मोबाइल को ढूंढ निकाला है. साथ ही शिकायतकर्ताओं ने पुलिस प्रशासन द्वारा किये गए इस कार्य के पुलिस प्रशासन का आभार प्रकट किया.
हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv bharat app