सिरसा: जिले में कोरोना नियमों के उल्लंघन की खबर सामने आ रही हैं. बता दें कि रानियां रोड स्थित सब्जी मंडी में कोरोना को लेकर लोग लापरवाह नजर आ रहे हैं. मंडी में कोरोना नियमों की धज्जियां उड़ रही हैं. बता दें कि इस अव्यवस्था की ओर ना तो प्रशासन ध्यान दे रहा है और ना ही मंडी में खरीदारी करने वाले लोग ध्यान दे रहे हैं.
ये भी पढ़ें: 'कोरोना नियमों का उल्लंघन करने पर हमारे चालान कटते हैं तो नेताओं के क्यों नहीं'
बता दें कि सब्जी मंडी में सुबह 4 बजे से 8 बजे तक भारी तादात में भीड़ रहती है. सब्जी और फल लेकर आने वाले वाहन मंडी में प्रवेश करते हैं और वहीं क्षेत्र के रेहड़ी वाले और आम लोगों की भीड़ भी जुट जाती है. मंडी में जगह कम होने से भी समस्या बढ़ रही है.
पिछले वर्ष प्रशासन ने कोरोना काल के दौरान सब्जी मंडी में व्यापक प्रबंध किए थे. पुलिस कर्मी भी तैनात किए गए थे और भीड़ को नियंत्रित करते हुए नियमों का पालन भी कराया था. पिछले साल प्रशासन ने सब्जी और फलों की बोली के लिए अलग-अलग टाइम निर्धारित किया था, लेकिन इस बार प्रशासन की तरफ से कोई व्यवस्था नजर नहीं आई. सब्जी मंडी एसोसिएशन के प्रधान गुरविन्द्र सिंह ने कहा कि एसोसिएशन और सभी आढ़ती मिलकर लोगों को जागरुक कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें: कोरोना कर्फ्यू के उल्लंघन पर कुत्ते को जाना पड़ा जेल
उन्होंने कहा कि हम लोगों से मास्क पहनने और भीड़भाड़ से बचने की अपील कर रहे हैं. स्पीकर लगाकर लोगों को जागरूक भी किया जा रहा है. लेकिन लोग फिर भी लापरवाही बरत रहे हैं. उन्होंने कहा कि प्रशासन की ओर से कोई सहयोग नहीं मिल रहा है. सब्जी मंडी एसोसिएशन के प्रधान ने कहा कि हमने प्रशासन से मांग की है कि पिछले वर्ष की तरह इस बार भी प्रशासन पुलिस गश्त सहित कर्मचारियों को ड्यूटी लगाए जिससे भीड़ को नियंत्रित किया जा सके.