सिरसा: कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे को देखते हुए सिरसा नागरिक अस्पताल को कोविड19 मरीजों के लिए तैयार किया जा रहा है.
सिरसा नागरिक अस्पताल के 100 बेड कोरोना वायरस मरीजों के लिए आरक्षित होंगे. नागरिक अस्पताल के सीएमओ सुरेंद्र नैन ने बताया की स्वास्थ्य विभाग ने शहर में बने जनता अस्पताल को कोरोना मरीजों के लिए आरक्षित रख दिया है. नागरिक अस्पताल में अन्य मरीज, ऑर्थो मरीजों को जनता अस्पताल में शिफ्ट किया जायेगा.
सीएमओ सुरेंद्र नैन ने बताया की नागरिक अस्पताल में फ्लू के मरीजों की जांच होगी. उसके अलावा यहां के सभी 100 बेड अब कोरोना मरीजों के लिए आरक्षित होंगे. इसके अलावा डेरा सच्चा सौदा में बने अस्पताल के 100 बेड भी हमने आरक्षित किये है.अगर जरुरत पड़ती है तो वहां मरीजों को शिफ्ट किया जायेगा.
उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा की अभी भारत में कोरोना का दूसरा स्टेज है. अगर लोगों ने सावधानी नहीं बरती और लॉकडाउन का पालन नहीं किया तो आने वाले दिन भयावह हो सकते है.
आपको बता दें कि अभी तक सिरसा में 540 लोगों को देखा गया है, जो विदेश से आए हैं और 340 लोगों का होम आइसोलेशन पीरियड पूरा हो गया है. अभी तक सिरसा स्वास्थ्य विभाग ने 56 लोगों के सैंपल लिए गए हैं, जिसमें से 3 पॉजिटिव और बाकी रिपोर्ट नेगिटिव है.