ETV Bharat / state

अच्छी खबर: सिरसा बना हरियाणा का कोरोना मुक्त जिला

हरियाणा का सिरसा जिला कोरोना से मुक्त हो गया है. दो कोरोना मरीजों की रिपोर्ट नेगिटिव आने के बाद सिरसा में एक भी एक्टिव केस नहीं है. कोरोना से ठीक हुए दोनों को होम क्वारंटाइन किया गया है.

sirsa become corona free district in haryana
sirsa become corona free district in haryana
author img

By

Published : May 18, 2020, 11:07 PM IST

Updated : May 23, 2020, 7:56 PM IST

सिरसा: कोरोना वायरस को लेकर सिरसा जिला ने एक बार जीत हासिल की है. सिरसा एक बार फिर से कोरोना मुक्त हो गया है और अब सिरसा में कोई भी कोरोना पॉजिटिव केस नहीं बचा है. सिरसा के नागरिक अस्पताल में भर्ती दो कोरोना संक्रमित मरीजों की रिपोर्ट नेगिटिव आई है.

बता दें कि सिरसा के शिव नगर में रहने वाले व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी, जिसके बाद वो आइसोलेशन में भर्ती था. अब उसकी रिपोर्ट नेगिटिव आई है. वहीं दिल्ली से लौटे शहर के सी ब्लॉक में रहने वाले 53 वर्षीय व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी, लेकिन अब उसकी रिपोर्ट भी नेगिटिव आई है.

सीएमओ सुरेंद्र नैन ने जानकारी दी है कि कोरोना के कुल 8 केस सिरसा ज़िलें मिले है और अब सभी लोग ठीक हो गए हैं. दोनों की रिपोर्ट नेगिटिव आने के बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है. अब जिले में एक भी कोरोना पॉजिटिव का एक भी केस एक्टिव नहीं है. अब दोनों ठीक हुए मरीजों को घर पर ही 14 दिनों के लिए होम क्वारंटाइन रहना होगा.

सिरसा के शिवनगर में रहने वाले व्यक्ति की 1 मई को तबीयत खराब हुई थी, जिसके बाद वो मेडिकल पहुंचे और दवाई ली, लेकिन मेडिकल संचालक ने उन्हें अस्पताल जाने की सलाह दी. उसने अस्पताल जाने पर जांच करवाई तो उसकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव मिली थी. इस पर उनका इलाज शुरू किया गया और कंगनपुर एरिया को कंटेनमेंट जोन घोषित करते हुए पूरे क्षेत्र में स्वास्थ्य विभाग की टीमों ने जांच अभियान शुरू किया था.

ये भी जानें-रविवार को 23 नए कोरोना मरीज मिले, 48 हुए ठीक, रिकवरी रेट देश में सबसे ज्यादा

वहीं 2 दिन पहले दिल्ली से आए सी ब्लॉक निवासी व्यक्ति की भी रिपोर्ट अब नेगेटिव आ गई है. दिल्ली के अपोलो अस्पताल में जांच के दौरान उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी, जिस पर स्वास्थ्य विभाग ने उन्हें सिविल अस्पताल में दाखिल करवाया था, लेकिन एक दिन बाद ही ली गई सैंपल की रिपोर्ट सोमवार शाम को नेगिटिव आ गई है.

सिरसा: कोरोना वायरस को लेकर सिरसा जिला ने एक बार जीत हासिल की है. सिरसा एक बार फिर से कोरोना मुक्त हो गया है और अब सिरसा में कोई भी कोरोना पॉजिटिव केस नहीं बचा है. सिरसा के नागरिक अस्पताल में भर्ती दो कोरोना संक्रमित मरीजों की रिपोर्ट नेगिटिव आई है.

बता दें कि सिरसा के शिव नगर में रहने वाले व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी, जिसके बाद वो आइसोलेशन में भर्ती था. अब उसकी रिपोर्ट नेगिटिव आई है. वहीं दिल्ली से लौटे शहर के सी ब्लॉक में रहने वाले 53 वर्षीय व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी, लेकिन अब उसकी रिपोर्ट भी नेगिटिव आई है.

सीएमओ सुरेंद्र नैन ने जानकारी दी है कि कोरोना के कुल 8 केस सिरसा ज़िलें मिले है और अब सभी लोग ठीक हो गए हैं. दोनों की रिपोर्ट नेगिटिव आने के बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है. अब जिले में एक भी कोरोना पॉजिटिव का एक भी केस एक्टिव नहीं है. अब दोनों ठीक हुए मरीजों को घर पर ही 14 दिनों के लिए होम क्वारंटाइन रहना होगा.

सिरसा के शिवनगर में रहने वाले व्यक्ति की 1 मई को तबीयत खराब हुई थी, जिसके बाद वो मेडिकल पहुंचे और दवाई ली, लेकिन मेडिकल संचालक ने उन्हें अस्पताल जाने की सलाह दी. उसने अस्पताल जाने पर जांच करवाई तो उसकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव मिली थी. इस पर उनका इलाज शुरू किया गया और कंगनपुर एरिया को कंटेनमेंट जोन घोषित करते हुए पूरे क्षेत्र में स्वास्थ्य विभाग की टीमों ने जांच अभियान शुरू किया था.

ये भी जानें-रविवार को 23 नए कोरोना मरीज मिले, 48 हुए ठीक, रिकवरी रेट देश में सबसे ज्यादा

वहीं 2 दिन पहले दिल्ली से आए सी ब्लॉक निवासी व्यक्ति की भी रिपोर्ट अब नेगेटिव आ गई है. दिल्ली के अपोलो अस्पताल में जांच के दौरान उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी, जिस पर स्वास्थ्य विभाग ने उन्हें सिविल अस्पताल में दाखिल करवाया था, लेकिन एक दिन बाद ही ली गई सैंपल की रिपोर्ट सोमवार शाम को नेगिटिव आ गई है.

Last Updated : May 23, 2020, 7:56 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.