सिरसा: जिले में गरीब तबके के लोगों को दोहरी मार का सामना करना पड़ रहा है. बता दें कि एक तरफ कोरोना (coronavirus) के चलते लोगों का रोजगार चौपट होता जा रहा है. वहीं प्रशासन द्वारा दी गई रियायत का भी कोई फायदा होता नहीं दिख रहा है. बता दें कि भीड़ बढ़ने के चलते प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए रेहड़ियों को हटवा दिया है. जिससे रेहड़ी वालों के सामने रोजगार का संकट पैदा हो गया है.
बता दें कि सिरसा के लालबत्ती चौक पर रेहड़ी चालकों पर प्रशासन ने सख्ती बरतते हुए वहां एक जगह खड़े रेहड़ी चालकों को हटा दिया गया है. प्रशासन का कहना है कि रेहड़ी चालकों को एक जगह खड़े नहीं होना चाहिए. एक जगह खड़े होने से कोरोना संक्रमण का खतरा रहता है. प्रशासन का कहना है कि रेहड़ी वाले गलियों में जाकर सब्जी बेचें. इस तरीके से भीड़ भी नहीं लगेगी और कोरोना संक्रमण का खतरा भी नहीं होगा.
ये भी पढ़ें: कुरुक्षेत्र में दुकानदारों को लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन करना पड़ा भारी, प्रशासन ने किए चालान
प्रशासन ने लोगों से अपील करते हुए कहा है लॉकडाउन (lockdown) के नियमों का पालन करें. प्रशासन ने रेहड़ी वालों से कहा है कि सब्जियों को साफ रखें. रेहड़ी वाले मास्क लगाकर रखें और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें.
ये भी पढ़ें: यमुनानगर में लॉकडाउन के दौरान बेवजह सड़क पर घूमते 6 लोगों पर FIR