सिरसा: स्वास्थ्य विभाग कोरोना से लड़ने के लिए फ्रंट लाइन पर खड़ा है. कोरोना की वजह से लगातार बढ़ती हुई मृत्यु दर को देखते हुए सिरसा के सिविल सर्जन डॉ. कृष्ण कुमार ने नई प्लानिंग तैयार की. इस प्लनिंग पर काम शुरू किया तो रिजल्ट भी बेहतरीन आने शुरू हो गए. अब पिछले 3 हफ्तों में लगातार कोरोना केस में कमी दर्ज की जा रही है. सप्ताहिक रिपोर्ट के अनुसार कोरोना केस की संख्या को देखते हुए रेड, येलो ओर वाइट जोन बनाये गए हैं, ताकि समीक्षा करने आसान हो जाए और उस पर काम करना आसान हो जाए.
सिरसा प्रशासन ने कोरोना पर लगाम लगाने के लिए बनाई रणनीति, देखिए वीडियो स्वास्थ्य विभाग के आदेश पर जिला में 12 गांव और 4 शहरी क्षेत्रों से सीरो सर्वे पूरा कर लिया है. इसमें से 750 सेम्पल लिए गए हैं. इन सैम्पल की जांच लेबोरेट्री में शुरू हो गई है. रिपोर्ट विभाग को भेजी जाएगी और रिजल्ट आधार पर जिला स्तर पर आगामी रणनीति बनाकर काम किया जाएगा. इससे पता चल जाएगा कि अब तक कितने प्रतिशत लोगों में कोरोना संक्रमित हो चुका है. सिरसा सिटी में 31 वार्ड हैं इनमें से 19 वार्ड रैड जॉन है, येलो जॉन में 8 वार्ड हैं, जिनमे से 1 हफ्ते से कोई केस नहीं आया है. जबकि 4 वार्ड ऐसे हैं जिनमे लगातार 2 हफ्तों से कोई केस नहीं आया है और वे वाइट जॉन में आ गए हैं.ये पढ़ें- देर रात बंद कमरे में कांग्रेस ने बनाई बरोदा उपचुनाव की रणनीति