ETV Bharat / state

हरियाणा में सड़क हादसे में गायिका सपना की मौत, 5 लोग घायल

author img

By

Published : Aug 30, 2021, 10:26 PM IST

सिरसा में दर्दनाक सड़क हादसे में एक संगीतकार (sirsa accident singer death) की मौत हो गई. मृतका की पहचान सपना के रूप में हुई है. इस हादसे में पांच लोग और घायल हुए हैं.

sirsa accident singer death
sirsa accident singer death

सिरसा: सिरसा में रविवार को देर रात सड़क हादसे में एक संगीतकार (sirsa accident singer death) की मौत हो गई. इस हादसे में पांच लोग और घायल हुए हैं. मृतका की पहचान सपना के रूप में हुई है. मृतका के परिजन व अन्य लोग सोमवार सुबह नागरिक अस्पताल में एकत्रित हुए. मिली जानकारी के अनुसार सपना सिरसा में संगीतकार के रूप में काम कर रही थी.

रविवार को देर रात कलाकार मंडली फतेहाबाद से सिरसा की तरफ आ रही थी कि अचानक रास्ते में गाड़ी के आगे गाय आ गई. उसे बचाने के चक्कर में गाड़ी डिवाइडर से जा टकराई जिससे सभी लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को लेकर नागरिक अस्पताल में गए जहां कलाकार सपना की मौत हो गई.

ये भी पढ़ें- हरियाणा में रोड रेज: मामूली कहासुनी में भिड़े दो चालक, जमकर की तोड़फोड़

प्रत्यक्षदर्शी अशोक कुमार ने कहा कि ये लोग देर रात्रि फतेहाबाद से सिरसा आ रहे थे कि डिंग रोड के नजदीक गाड़ी के सामने गाय आ गई. गाय को बचाने के चक्कर में गाड़ी असंतुलित हो गई और डिवाइडर से टकरा गई. हादसे की सूचना तुरंत को पुलिस को दी गई.

सिरसा: सिरसा में रविवार को देर रात सड़क हादसे में एक संगीतकार (sirsa accident singer death) की मौत हो गई. इस हादसे में पांच लोग और घायल हुए हैं. मृतका की पहचान सपना के रूप में हुई है. मृतका के परिजन व अन्य लोग सोमवार सुबह नागरिक अस्पताल में एकत्रित हुए. मिली जानकारी के अनुसार सपना सिरसा में संगीतकार के रूप में काम कर रही थी.

रविवार को देर रात कलाकार मंडली फतेहाबाद से सिरसा की तरफ आ रही थी कि अचानक रास्ते में गाड़ी के आगे गाय आ गई. उसे बचाने के चक्कर में गाड़ी डिवाइडर से जा टकराई जिससे सभी लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को लेकर नागरिक अस्पताल में गए जहां कलाकार सपना की मौत हो गई.

ये भी पढ़ें- हरियाणा में रोड रेज: मामूली कहासुनी में भिड़े दो चालक, जमकर की तोड़फोड़

प्रत्यक्षदर्शी अशोक कुमार ने कहा कि ये लोग देर रात्रि फतेहाबाद से सिरसा आ रहे थे कि डिंग रोड के नजदीक गाड़ी के सामने गाय आ गई. गाय को बचाने के चक्कर में गाड़ी असंतुलित हो गई और डिवाइडर से टकरा गई. हादसे की सूचना तुरंत को पुलिस को दी गई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.