सिरसा: सरकार ने लोगों को सुविधा देने के लिए रेड, ऑरेंज और ग्रीन जॉन में डिवाइड किया है, सिरसा ऑरेंज जॉन में आता है और उसी के हिसाब से प्रशासन ने सिरसा में दुकानें खोलने की इजाजत दी है. सिरसा में सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे तक रोटेशन में दुकानें खुलेंगी. आज पहले दिन मार्केट में भीड़ देखने को मिली और सोशल डिस्टेंशिंग पालन होता नजर नहीं आया.
जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन और व्यापार मंडल के अधिकारियों द्वारा बाजार में दुकानदारों और लोगों को समझाया जा रहा है कि वो सोशल डिस्टेंस का पालन करें. मीडिया से बात करते हुए सिरसा के एसडीएम जयवीर यादव ने कहा कि आज पहला दिन है, जिसकी वजह से आज थोड़ी भीड़ देखी जा रही है हम दुकानदारों और लोगों को समझा रहे हैं कि वो सोशल डिस्टेंस का ध्यान रखें.
एसडीएम ने कहा कि अगर मंगलवाल से ऐसा हुआ तो सख्ती की जाएगी. वहीं व्यापार मंडल के प्रधान हीरालाल शर्मा ने कहा कि व्यापार मंडल के सभी कर्मचारी लोगों को समझाने में लगे हुए हैं और दुकानदारों को मास्क, सेनिटाइजर और अन्य चीजों का उपयोग कर कोरोना से अपना बचाव करें.
पढ़ें- करनाल में पति-पत्नी और वो! पत्नी की भतीजी के साथ शख्स ने की खुदकुशी
वहीं दुकानदारों का कहना है कि वो प्रशासन की हर सम्भव मदद करेंगे और लोगों से अपील करेंगे कि वो सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए थोड़ा इंतजार करें.