सिरसा: जिले को कोरोना मुक्त करने के लिए सोमवार से स्वास्थ्य विभाग द्वारा मेगा ड्राइव का आयोजन किया जाएगा. नागरिक अस्पताल सहित करीब 15 से 20 जगहों पर टीकाकरण किया जाएगा. इस अभियान के दौरान दूसरे चरण में पुलिस कर्मचारियों, अर्बन लोकल बाॅडी, पंचायत राज एसोसिएशन, रेव्यन्यू डिपार्टमेंट के कर्मचारियों का टीकाकरण किया जाएगा. यह जानकारी नागरिक अस्पताल के सिविल सर्जन डा. कृष्ण कुमार ने दी.
नागरिक अस्पताल के सिविल सर्जन डॉ. कृष्ण कुमार ने आज बताया कि सोमवार को मेगा ड्राइव चलाकर पुलिस, पंचायती राज, रेवेन्यू विभाग और नगर परिषद के कर्मचारियों को शामिल किया गया है. इसके लिए पर्याप्त मात्रा में वैक्सीन का स्टाॅक भी उपलब्ध है.
ये भी पढ़ें: फतेहाबाद में कोरोना वैक्सीनेशन के दूसरे चरण की हुई शुरूआत
गौरतलब है कि कोरोना से मुक्ति के लिए वैक्सीनेशन का पहला चरण पूरा हो चुका है. इसमें 6000 से ज्यादा हेल्थ वर्करों को सफलतापूर्वक टीकाकरण किया गया है. अब दूसरे चरण के दौरान वैक्सीन की डिमांड अचानक बढ़ने के चलते सोमवार को मेगा ड्राइव चलाने का फैसला लिया गया है.
ये भी पढ़ें: हरियाणा DGP मनोज यादव ने लगवाया कोरोना वैक्सीन का टीका