सिरसा: नाथूसरी चौपटा क्षेत्र के गांव बकरियांवाली में आज शुक्रवार को एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया. शुक्रवार को एक निजी स्कूल की वैन अचानक सड़क किनारे पलट गई. जिसमें सवार करीब 15 बच्चे बाल-बाल बच गए.
ग्रामीण रमेश कुमार ने बताया कि यहां रोजाना इस तरह के हादसे हो रहे हैं. जिसकी वजह सड़क के किनारे खड़े पेड़ों की शाखाएं हैं. रोड पर पेड़ों की शाखाएं झुकी होने के कारण सामने से आ रहे वाहन चालक को दिखाई नहीं देता. जिस कारण इस तरह के हादसे हो रहे हैं.
ये भी पढ़ें- हरियाणा में भारी बारिश से भरभरा कर गिरा मकान का हिस्सा, देखें वीडियो
उन्होंने बताया कि सम्बंधित विभाग को इस बारे में कई बार अवगत करवाया गया, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई है. वहीं इस हादसे में किसी भी बच्चे को गंभीर चोट नहीं आई. एक दो बच्चों को हल्की चोटें आई हैं. ग्रामीणों की मांग है कि पेड़ों की छटाई होनी चाहिए जिससे इस तरह के हादसे न हो.