सिरसा: पंजाबी सिंगर एवं कांग्रेस नेता सतविंदर बिट्टी ने सिरसा से कांग्रेस प्रत्याशी अशोक तंवर के चुनाव प्रचार किया. यहां सतविंदर बिट्टी ने सिरसा लोकसभा के कई गांवो में चुनावी सभा की.
इस दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए सतविंदर बिट्टी ने मोदी सरकार पर तंज कसते हुए कहा है कि यह सरकार अब सैनिकों के नाम पर राजनीतिक कर रही है. पुलवामा के शहीद सैनिकों के नाम पर वोट मांगे जा रहे हैं. राजनीति का स्तर गिर चुका है, भाजपा जरूरी मुद्दों से मतदाता को भटकाने का प्रयास कर रही है.
सतविंदर बिट्टी ने ‘सरहदों पे इतना तनाव है, पता करो देश में चुनाव है’ पंक्तियां बोलते हुए कहा कि जनता को अब दिमाग का इस्तेमाल करते हुए वोट करने की जरूरत है. कांग्रेस ही एक ऐसी पार्टी है जो सभी वर्गों भला कर सकती है.
कांग्रेस ने हमेशा हर वर्ग के हित के लिए काम किया है. सभी वर्गों के लिए योजनाएं बनाई. कांग्रेस का इतिहास कुर्बानियों भरा रहा है. उन्होंने सिरसा लोकसभा क्षेत्र से अशोक तंवर को भारी मतों से विजयी बनाने का आह्वान करते हुए कहा कि कांग्रेस सकारात्मक सोच की सियासत में यकीन रखती है.