ETV Bharat / state

Ranjit Chautala on AAP: हरियाणा में आम आदमी पार्टी का नहीं आधार, सूबे में तीसरी बार भी बनेगी बीजेपी सरकार- रणजीत चौटाला

Ranjit Chautala on AAP: हरियाणा के जेल मंत्री रणजीत चौटाला ने रविवार को आम आदमी पार्टी पर निशाना साधा. उन्होंने दावा किया कि हरियाणा में आम आदमी पार्टी का कोई आधार नहीं है.

ranjit chautala on aam aadmi party
ranjit chautala on aam aadmi party
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Sep 3, 2023, 10:37 PM IST

सिरसा: हरियाणा के जेल मंत्री रणजीत चौटाला ने सिरसा के पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में लोगों की समस्याएं सुनी और उनका मौके पर समाधान किया. इसके बाद उन्होंने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा. रविवार को भिवानी में आम आदमी पार्टी का शपथ ग्रहण कार्यक्रम था. आप पार्टी के संस्थापक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पार्टी से सर्कल इंचार्जों को शपथ दिलवाई. जब उनसे भिवानी में आप पार्टी के कार्यक्रम और हरियाणा में जनाधार के बारे में पूछा गया तो रणजीत चौटाला ने कहा कि हरियाणा में आम आदमी पार्टी का कोई आधार नहीं है.

कैबिनेट मंत्री ने कहा कि आम आदमी पार्टी ने गुजरात और हिमाचल में भी प्रयास किया, लेकिन वहां इनका कुछ नहीं बना. पंजाब में उनकी सरकार हालातों की वजह से बन गई. क्योंकि अकाली दल अपनी विश्वसनीयता खो चुका था और कांग्रेस में गुटबाजी थी. कैबिनेट मंत्री ने दावा किया कि हरियाणा में केवल बीजेपी और कांग्रेस में लड़ाई रहेगी. एक सवाल के जवाब में मंत्री रणजीत चौटाला ने कहा कि लोकसभा के चुनाव में तो बीजेपी के सामने कोई भी नहीं है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में प्रदेश में बहुत विकास हुआ है इसलिए लोग तीसरी बार भी बीजेपी की सरकार बनाएंगे.

ये भी पढ़ें- AAP in Haryana: भिवानी में 'शपथ ग्रहण' के बहाने हरियाणा में पांव जमाने की तैयारी में AAP, क्या NCR जिलों के रास्ते मिलेगी सत्ता की चाबी?

हरियाणा में बिजली के मुद्दे पर रणजीत चौटाला ने कहा कि प्रदेश में बिजली की स्थिति संतोषजनक है. तकनीकी खराबी की वजह से कुछ दिक्कत कभी कभी आ जाती है. उन्होंने कहा कि हरियाणा में बिजली की सप्लाई को नीति आयोग की रिपोर्ट में हरियाणा को दूसरा स्थान मिला है. रणजीत सिंह चौटाला ने कहा कि प्रदेश में मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में विकास कार्य हो रहे हैं. जिसके बलबूते हरियाणा में तीसरी बार बीजेपी की सरकार बनेगी. एक राष्ट्र एक चुनाव पर कैबिनेट मंत्री रणजीत सिंह ने कहा कि एक तरह से राष्ट्रीय एकता की बात है. फ़िलहाल इसको सभी अपना रहे हैं. वो खुद भी इसे एक अच्छा कदम मानते हैं.

सिरसा: हरियाणा के जेल मंत्री रणजीत चौटाला ने सिरसा के पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में लोगों की समस्याएं सुनी और उनका मौके पर समाधान किया. इसके बाद उन्होंने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा. रविवार को भिवानी में आम आदमी पार्टी का शपथ ग्रहण कार्यक्रम था. आप पार्टी के संस्थापक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पार्टी से सर्कल इंचार्जों को शपथ दिलवाई. जब उनसे भिवानी में आप पार्टी के कार्यक्रम और हरियाणा में जनाधार के बारे में पूछा गया तो रणजीत चौटाला ने कहा कि हरियाणा में आम आदमी पार्टी का कोई आधार नहीं है.

कैबिनेट मंत्री ने कहा कि आम आदमी पार्टी ने गुजरात और हिमाचल में भी प्रयास किया, लेकिन वहां इनका कुछ नहीं बना. पंजाब में उनकी सरकार हालातों की वजह से बन गई. क्योंकि अकाली दल अपनी विश्वसनीयता खो चुका था और कांग्रेस में गुटबाजी थी. कैबिनेट मंत्री ने दावा किया कि हरियाणा में केवल बीजेपी और कांग्रेस में लड़ाई रहेगी. एक सवाल के जवाब में मंत्री रणजीत चौटाला ने कहा कि लोकसभा के चुनाव में तो बीजेपी के सामने कोई भी नहीं है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में प्रदेश में बहुत विकास हुआ है इसलिए लोग तीसरी बार भी बीजेपी की सरकार बनाएंगे.

ये भी पढ़ें- AAP in Haryana: भिवानी में 'शपथ ग्रहण' के बहाने हरियाणा में पांव जमाने की तैयारी में AAP, क्या NCR जिलों के रास्ते मिलेगी सत्ता की चाबी?

हरियाणा में बिजली के मुद्दे पर रणजीत चौटाला ने कहा कि प्रदेश में बिजली की स्थिति संतोषजनक है. तकनीकी खराबी की वजह से कुछ दिक्कत कभी कभी आ जाती है. उन्होंने कहा कि हरियाणा में बिजली की सप्लाई को नीति आयोग की रिपोर्ट में हरियाणा को दूसरा स्थान मिला है. रणजीत सिंह चौटाला ने कहा कि प्रदेश में मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में विकास कार्य हो रहे हैं. जिसके बलबूते हरियाणा में तीसरी बार बीजेपी की सरकार बनेगी. एक राष्ट्र एक चुनाव पर कैबिनेट मंत्री रणजीत सिंह ने कहा कि एक तरह से राष्ट्रीय एकता की बात है. फ़िलहाल इसको सभी अपना रहे हैं. वो खुद भी इसे एक अच्छा कदम मानते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.