सिरसा: किसान आंदोलन को मजबूती देने के लिए किसान नेता राकेश टिकैत हरियाणा में लगातार सभाएं कर रहे हैं. 22 फरवरी को राकेश टिकैत सिरसा आ रहे हैं. जहां होने वाली महापंचायत में हिस्सा लेंगे.
किसान नेता राकेश टिकैत के सिरसा आगमन को लेकर एक बैठक गुरुद्वारा चिल्ला साहिब में की गई. इस बैठक में किसानोंं के कई संगठनोंं ने हिस्सा लिया और इस संदर्भ में अपने विचार रखे.
बैठक में शामिल होने पहुंचे किसान नेताओं ने कहा कि पिछले 80 दिनोंं से दिल्ली के बॉर्डरों पर किसान आंदोलन कर रहे हैं. आंदोलन के संदर्भ में जो भ्रम फैलाए जा रहे हैं, उसे लेकर किसान नेता राकेश टिकैत महापंचायत करने जा रहे हैं. जिसमें हरियाणा, पंजाब और राजस्थान से हजारों किसान भाग लेंगे.
ये भी पढ़िए: 18 फरवरी को हिसार में होगी किसान महापंचायत, राकेश टिकैत होंगे मुख्य अतिथि
किसानों संगठनों ने स्पष्ट तौर पर कहा कि टिकैत के कार्यक्रम को लेकर कोई भी एक तरफा स्टेटमेंट जारी न करें. ये समूचे संगठनों का मामला है. चूंकि अब कमेटी भी बनाई जाएगी और अगली बैठक में टिकैत के कार्यक्रम को लेकर स्थान निर्धारित किया जाएगा.