सिरसा: हरियाणा में प्रदर्शनों का दौर लगातार जारी है. एक ओर किसान सरकार के खिलाफ मोर्चा खोले हुए हैं. तो वहीं पीटीआई टीचर्स भी करीब 3 महीने से धरने पर हैं. पीटीआई टीचर क्रमिक अनशन कर रहे हैं. सिरसा जिले में करीब 97 दिन से पीटीआई टीचर नौकरी बहाली की मांग को लेकर धरने पर हैं.
शनिवार के ये पीटीआई टीचर धरना प्रदर्शन करते हुए लघु सचिवालय से बिजली मंत्री रणजीत सिंह चौटाला के आवास पर पहुंच गए. यहां पीटीआई टीचर्स ने मंत्री के आवास का घेराव किया और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. यहां पर टीचर्स ने मंत्री के निजी सजिव जगसीर सिंह को ज्ञापन सौंपा और उनकी नौकरी बहाली को लेकर पैरवी की अपील की.
यहां मीडिया से बात करते हुए पीटीटाई संघर्ष समिति के राज्य संयोजक धर्मेंद्र सिंह ने कहा कि सीएम मनोहर लाल ने पीटीआई अध्यापकों को 1 अक्टूबर को मिलने का आश्वासन दिया है. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने उम्मीद जताई है कि उनकी नौकरी बहाली के लिए सीएम सकारात्मक रुख अपनाएंगे. उन्होंने कहा कि दस साल तक सेवा करने के बावजूद उन्हें राजनीति का शिकार होना पड़ा.
ये भी पढ़ें:-पंजाब किसान खुदकुशी पर सैलजा का ट्वीट, 'किसी भी हद तक जा सकती है BJP'
उन्होंने कहा कि अब सरकार को भी आभास हो गया है कि पीटीआई निर्दोष हैं और सरकार ने उन्हें बातचीत के लिए बुलाया है. उन्हें पूरी उम्मीद है कि मुख्यमंत्री उनके साथ न्याय करेंगे. साथ ही उन्होंने सरकार के चेतावनी देते हुए कहा कि अगर सरकार ने इनकी बात नहीं मानी तो उनका आंदोलन लगातार जारी रहेगा.