सिरसा: मंडियों में गेहूं व सरसों की फसल का सीजन आ गया है. 1 अप्रैल से सरकारी खरीद शुरू हो जाएगी. अभी तक मंडियों में प्राइवेट खरीद लग रही थी. प्रशासन द्वारा फसल खरीद को लेकर पुख्ता प्रबन्ध किए गए हैं.
प्रशासन द्वारा कुल 59 खरीद केंद्र बनाए गए हैं. 13 केंद्र सिरसा, 14 कालांवाली, 15 डबवाली में बनाए गए हैं. इसी के साथ-साथ ऐलनाबाद, चोपटा व रानियां में भी खरीद केंद्र बनाए गए हैं. सरसों की सरकारी खरीद 4650 रुपये प्रति किवंटल तय की गई है, लेकिन इस बार किसानों को एमएसपी से अधिक करीब 5 हजार रुपये किवंटल का भाव खरीद से मिल रहा है.
मंडी विपणन अधिकारी ने बताया कि जिले की सभी मंडियां व सरकारी खरीद केंद्रों पर सरकारी खरीद के लिए साफ सफाई, पानी का प्रबन्ध किया गया है. उन्होंने बताया की केवल पोर्टल पर पंजीकृत किसानों की फसल बारी के अनुसार खरीदी जाएगी.
ये भी पढ़िए: फतेहाबाद: विधायक अरुण नारंग की पिटाई के विरोध में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन
उन्होंने कहा की किसानों को अपनी बारी आने पर मोबाइल के जरिए सन्देश भेजा जाएगा. उसके बाद बारी-बारी से किसानों को मंडी या खरीद केंद्रों पर बुलाया जाएगा. इस बार किसानों की फसल का भुगतान उनके खाते में सीधा किया जाएगा. साथ ही इस बार उठान की समस्या नहीं होने दी जाएगी.
उन्होंने कहा कि अगर उठान में देरी होती है तो ठेकेदार को जुर्माना भरना होगा. सभी आढ़तियों को सम्भावित बरसात से बचाव के लिए वुडन क्रैट व तिरपाल की व्यवस्था के निर्देश भी जारी किए गए हैं.
वहीं सरकारी खरीद को लेकर किसानों ने बताया कि अभी तक तो प्राइवेट खरीद हो रही है. मंडी में किसी भी तरह की समस्या नहीं हो रही. समय पर फसल का उठान हो रहा हैऔर हमें समय पर हमारी फसल की मूल्य राशि मिल रही है.
ये भी पढ़िए: अभय चौटाला पर अनिल विज का पलटवार, कहा- हिंसा के लिए भड़काने नहीं दिया जाएगा