सिरसा: पॉलिटेक्निक कॉलेज के छात्रों की 5वे सेमेस्टर की परीक्षा का ऑफलाइन आयोजन किया गया था. जिसका विरोध छात्र पिछले तीन दिन से कर रहे हैं. आज छात्रों ने रोष में कॉलेज के मुख्य द्वार को ताला जड़ दिया.
दरअसल, छात्रों की मांग है कि अगर पढ़ाई ऑनलाइन हुई है तो परीक्षा भी ऑनलाइन ही होनी चाहिए और कॉलेज प्रशासन द्वारा ऑफलाइन परीक्षा करवाई जा रही है. छात्र पुनीत कुमार ने बताया कि हमारी क्लास ऑनलाइन लगी है तो हमारी परीक्षा भी ऑनलाइन ही होनी चाहिए.
ये भी पढे़ं- दुष्यंत चौटाला और ब्रिटिश डिप्टी हाई कमिश्नर की हुई मुलाकात, इन मुद्दों पर हुई चर्चा
छात्र ने बताया कि आज हमारा एग्जाम है और आज कॉलेज के गेट को ताला लगाया गया है, क्योंकि हम ऑफलाइन परीक्षा का बहिष्कार करते हैं. इस विरोध को लेकर जब प्रिंसिपल से बात की तो उन्होंने बताया कि आज पांचवे सेमेस्टर की परीक्षा शुरू हो गई है. विद्यार्थी परीक्षा देना नहीं चाहते हैं.
उन्होंने कहा कि टेक्निकल बोर्ड को लिख कर भेज दिया गया था कि विद्यार्थी ऑफलाइन परीक्षा नहीं देना चाहते हैं, लेकिन बोर्ड ने निर्णय लिया है कि परीक्षा ऑफलाइन ही होगी. विद्यार्थियों को समझाने का प्रयास किया है कि किसी भी तरह की समस्या नहीं होगी.
ये भी पढ़ें- आरसी फर्जीवाड़ा: एमआरसी राजेंद्र डांगी फिर से 5 दिन की पुलिस रिमांड पर