सिरसा: मधुबन से ब्रास बैंड के साथ पुलिस टीम सिरसा पहुंची और पुलिस लाइन, हाउसिंग बोर्ड और टाउन पार्क में शहीदों को समर्पित कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसका नेतृत्व सब इंस्पेक्टर राम निवास ने किया. सर्वप्रथम पुलिस लाइन में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जहां शहीदों के प्रति सम्मान का संदेश दिया गया.
पुलिस विभाग और अर्धसैनिक बलों में ड्यूटी के दौरान शहीद हुए जवानों को श्रद्धासुमन भी अर्पित किए गए. इस अवसर पर मधुबन से सब इंस्पेक्टर रामनिवास ने कहा कि शहीद हमारे देश की अमूल्य धरोहर है. देशसेवा में निष्ठापूर्वक ड्यूटी करते हुए अपने प्राणों की आहुति देना गर्व की बात है.
उन्होंने कहा कि हमें उन शहीद पुलिस और अर्धसैनिक बलों के अधिकारियों व जवानों को नमन करना चाहिए औऱ उनसे प्रेरणा लेकर राष्ट्र समर्पित होकर निष्ठापूर्वक ड्यूटी करनी चाहिए जो देश के सेवा में निष्ठापूर्वक ड्यूटी करते हुए अपने प्राणों की आहुति देना गर्व की बात है.
ये भी पढ़ें:निकिता हत्याकांडः परिवार से मिले करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सूरजपाल अम्मू
शहीदों के सम्मान का यह कार्यक्रम 31 अक्टूबर तक चलेगा. इसके बाद हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी और टाउन पार्क में भी ब्रास बैंड के साथ कार्यक्रम किया गया. इस दौरान युवाओं से आह्वांन किया कि वे देश के लिए शहीद हुए वीर जवानों से प्रेरित होकर देश सेवा में अपना योगदान दें.