सिरसा: जिले में पुलिस ने नाइट डोमिनेशन अभियान चलाकर वाहन चालकों को यह साफ संदेश देने की कोशिश की है कि यदि किसी ने भी कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन किया तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
सिरसा पुलिस ने नाइट डोमिनेशन अभियान (night domination campaign) के दौरान नाकेबंदी कर आने-जाने वाले सभी वाहनों को चेक किया. थाना प्रभारी ईश्वर सिंह डोमिनेशन अभियान में मौजूद रहे. थाना प्रभारी ने बताया कि विभिन्न क्षेत्रों में नाकेबंदी करवाकर वाहनों को चेक किया गया.
ये भी पढ़ें: यमुनानगर: जगाधरी रेलवे स्टेशन पर पुलिस ने चलाया नाइट डोमिनेशन अभियान
थाना प्रभारी ईश्वर सिंह ने बताया कि नाइट डोमिनेशन अभियान के दौरान जो भी वाहन या चालक संदिग्ध पाया जाएगा. उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. नाइट डोमिनेशन अभियान में वाहन चालकों से आने-जाने की वजह पूछी गई. थाना प्रभारी ईश्वर सिंह ने कहा कि इस दौरान जो वाहन चालक सही वजह नहीं बता पाएगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें: भिवानी में पुलिस ने चलाया नाइट डोमिनेशन अभियान, मास्क ना पहनने वाले 64 लोगों के चालान