सिरसा: इन शिकायत पेटिकाओं के द्वारा पुलिस विभाग को नशा तस्करों से संबंधित सूचना दी जा सकती है. नशा तस्करों से संबंधित सूचना देने वाले का नाम गुप्त रखा जाएगा तो वहीं अपना बिना नाम पता लिखे भी आमजन पुलिस विभाग को नशा तस्करों के बारे में भी बता सकेगा.
ये पेटिकाएं हर दिन शाम को 5 बजे से शाम 6 बजे के बीच में खोली जाएगी जिस पर पुलिस की विशेष टीमें तत्परता से कार्रवाई करेगी. पुलिस द्वारा सिरसा, डबवाली, कालांवाली के बस स्टैंड व रेलवे स्टेशनों पर शिकायत पेटियां लगाई गई हैं. पुलिस की इस पहल को लेकर आमजन ने भी पुलिस प्रशासन की सरहाना की है.
ये भी पढ़ें- फरीदाबाद: CAA के विरोध में कांग्रेस ने निकाला मार्च, कानून वापस लेने की मांग की
सिरसा डीएसपी राजेश कुमार ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि सिरसा एसएसपी के दिशा आदेश अनुसार नशे पर लगाम लगाने के लिए पहल की गई है. सिरसा के सार्वजनिक स्थानों पर नशे के बारे में जानकारी के लिए यह शिकायत पेटिकाएं लगाई गई हैं.
पुलिस प्रशासन का आमजन सहयोग करें जिससे नशे पर लगाम लगाई जा सकेगी. उन्होंने कहा कि ये पुलिस प्रशासन द्वारा एक प्रयास है और प्रयास करने से अगर नशा खत्म होता है तो इससे और बड़ी बात क्या होगी. उन्होंने कहा कि आमजन को चाहिए कि सच्ची और सही शिकायत को ही इस पेटी में डालें ताकि पुलिस प्रशासन का समय बर्बाद ना हो और नशा तस्करों पर लगाम लगाई जा सके.
ये भी पढ़ें- सर्दी का प्रकोप बढ़ा, अलाव बना लोगों का सहारा