सिरसा: प्रधानमंत्री नरेंद मोदी के आह्वान पर सिरसा में लोगों ने अपने घरों में दीए जलाए. कुछ लोगों ने मोमबत्तियां जलाई तो कुछ लोग मोबाइल की फ्लैश लाइट जलाते नजर आए. आमजन के साथ साथ सिरसा में डयूटी पर तैनात पुलिस कर्मचारियों ने भी दीए जलाए. इस समय पुलिसकर्मी पूरी मुस्तैदी के साथ लगे हुए हैं. लगातार लोगों को कोरोना वायरस के खतरे को लेकर जागरूक कर रहे हैं.
पुलिसकर्मियों ने जलाए दिए
सिरसा के सिविल लाइन थाने में तैनात पुलिसकर्मियों ने थाने के गेट पर दीए जलाए. वहीं नाकों पर ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों ने भी दीए जलाए. इन सबके साथ साथ कैबिनेट मंत्री रंजीत सिंह ने भी अपने निवास पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील का समर्थन किया. इस दौरान मीडिया से बात करते हुए पुलिसकर्मियों ने कहा कि वो भी कोरोना के खिलाफ इस समय तन मन से देश की सेवा में खड़े हैं.
बता दें कि हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना के खिलाफ लड़ाई लड़ रहे लोगों के उत्साह के लिए दीए, मोमबत्ती और टॉर्च जलाने की अपील की थी. पीएम मोदी ने देश की जनता को वीडियो संदेश के जरिए कहा था कि सभी 5 अप्रैल को रात 9 बजे से 9 मिनट तक अपने-अपने घरों की लाइट बंद कर बालकनियों और द्वार से दीए जलाएं.
ये भी पढ़ें:- बिना परीक्षा दिए अगली कक्षा में प्रमोट होंगे पहली से आठवीं क्लास तक के छात्र: सीएम
बता दें कि इस समय देश में कोरोना का कहर जारी है. केद्र सरकार ने पूरे देश को 21 दिन के लिए लॉकडाउन कर दिया है. देश में अब तक करीब 3500 लोग कोरोना की चपैट में आ चुके हैं. वहीं करीब 85 लोगों की मौत चुकी है. हरियाणा में भी करीब 61 कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए हैं.